राज्यपाल पुरस्कार के लिए शुरू हुआ जांच शिविर
संतकबीरनगर के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में शुक्रवार से राज्यपाल पुरस्कार के लिए भारत स्काउट गाइड का जांच शिविर शुरू हुआ। इस पांच दिवसीय शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह ने किया। सफल...
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद में शुक्रवार से राज्यपाल पुरस्कार के लिए भारत स्काउट गाइड का जांच शिविर शुरू हुआ। पांच दिवसीय शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह ने किया। सफल प्रतिभागियों को महामहिम राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
जांच शिविर का आयोजन सहायक प्रादेशिक आयुक्त बस्ती मंडल नौशाद अली सिद्दीकी के निर्देशन व मुख्य प्रशिक्षक अमित शुक्ला (बस्ती) और कुलदीप कुमार (सिद्धार्थ नगर) की देखरेख में किया जा रहा है। जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने शिविर की आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर में जो प्रतिभागी सफल होंगे, उन्हें महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट रमेश यादव ने किया। उद्घाटन सत्र में कमिश्नर स्काउट एडल्ट रिसोर्सेस डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, प्रादेशिक स्काउटर प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह, स्काउट मास्टर मुकेश कुमार, रविंद्र यादव, उदयभान सिंह, काउंसलर खलीलाबाद विकास यादव, शोएब, अमित कुमार, बबीता, रजिया, पल्लवी और जीशान सहित कई अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।