Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsGovernment Initiative to Identify Poor Families for Self-Reliance in Sant Kabir Nagar

जिले के 18 हजार निर्धन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाएगी सरकार

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में सरकार निर्धन परिवारों को योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। इसके लिए गांव-गांव सर्वे किया जा रहा है और अब तक 15,119 परिवारों की पहचान की जा चुकी है। जीरो पावर्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 17 Jan 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। निर्धन परिवारों को योजनाओं से जोड़कर सरकार आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही मुख्य धारा से जोड़ने काम करेगी। इसके लिए गांव-गांव सर्वे शुरू हो गया है। जिले में अभी तक 15,119 निर्धन परिवार चिन्हित किए जा चुके हैं। ग्राम पंचायतों में गठित कमेटी एक-एक घर का सर्वे करते हुए ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। पहले चरण में जनपद प्रत्येक ग्राम पंचायत से 25 निर्धन परिवारों को चिन्हित किया जाना है।

जीरो पावर्टी अभियान के तहत चल रहे सर्वे का लक्ष्य अधिक से अधिक गरीबी का उन्मूलन किया जाना है। इसके लिए शासन से प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 से 25 निर्धन परिवारों को चिन्हित किया जाना है। निर्धारित मानक के अनुसार चिन्हित किए गए परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए उन्हे मुख्यधारा में ले आने का कार्य किया जाएगा। सभी का सर्वे दो स्तर से होगा। पहले स्तर के सर्वे की जिम्मेदारी पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, समूह सखी और बीसी सखी को दी गई है। जो इस कार्य में जुटे हुए हैं। अभी तक जनपद के सभी नौ ब्लाक की 730 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित लक्ष्य 18,250 के सापेक्ष 15,119 निर्धन परिवारों को चिन्हित करते हुए उनके डाटा को ऑनलाइन अपलोड किया जा चुका है। शेष के सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है।

-----------------

पहला सर्वे पूरा होते ही दूसरी कमेटी करेगी सत्यापन

निर्धन परिवारों का चिन्हांकन और पहला सर्वे पूरा होने के बाद उसका सत्यापन दूसरे स्तर से किया जाएगा। सत्यापन ग्राम स्तरीय समिति करेगी। इसमें ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, विद्यालय के हेडमास्टर और दो सबसे पुराने समूह के अध्यक्ष शामिल होंगे। इनके द्वारा चिन्हित सभी निर्धन परिवारों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद इनके नामों की सूची सार्वजनिक स्थलों को प्रकाशित की जाएगी। जिससे किसी भी अपात्र को इसमें शामिल न किया जा सके।

-----------------

ब्लाक वार इतने परिवार किए गए चिन्हित

बघौली ब्लाक की 81 ग्राम पंचायतों में निर्धारित लक्ष्य 2025 के सापेक्ष 1756 का चिन्हांकन हो गया है। इसी तरह बेलहरकला के 66 ग्राम पंचायतों में 1650 के सापेक्ष 634, हैंसर बाजार की 72 ग्राम पंचायतों में 1800 के सापेक्ष 1715, खलीलाबाद की 97 ग्राम पंचायतों में 2425 के सापेक्ष 2333, मेंहदावल की 71 ग्राम पंचायतों में 1775 के सापेक्ष 1605, नाथनगर ब्लाक के 103 ग्राम पंचायतों में 2575 के सापेक्ष 2078, पौली की 56 ग्राम पंचायतों में 1400 के सपेक्ष 1206, सांथा की 71 ग्राम पंचायतों में 1775 के सापेक्ष 1442 और सेमरियावां ब्लाक की 113 ग्राम पंचायतों में 2825 के सापेक्ष 2350 निर्धन परिवार चिन्हित किए जा चुके हैं।

------------------------

जीरो पावर्टी अभियान के तहत चल रहे सर्वे का लक्ष्य अधिक से अधिक गरीबी का उन्मूलन किया जाना है। इसके लिए शासन से प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 से 25 निर्धन परिवारों को चिन्हित किया जाना है। इसका मानक निर्धारित है। मानक के अनुरूप जिले के कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

जीशान रिजवी

जिला विकास अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें