क्षय रोगियों को अब मिलेगा 1000 रुपया पोषण भत्ता
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को पौष्टिक भोजन
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को पौष्टिक भोजन के लिए शासन से अब एक हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। नवम्बर माह से ही इसकी स्वीकृति मिल गई है। यह धनराशि मरीज को पोषण भत्ता के नाम पर दी जाएगी, ताकि मरीज पौष्टिक भोजन कर सकें।
क्षय रोग की बीमारी अधिकतर गरीबों को होती है। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से व्यक्ति जल्द ही इस बीमारी के चपेट में आ जाता है। टीबी की दवाओं चलने के साथ पौष्टिक भोजन की जरूरत होती है। यही कारण है कि सरकार टीबी के मरीजों को पौष्टिक भोजन के लिए पहले पांच सौ रुपया देती थी। नवम्बर माह से अब पौष्टिक भोजन का भत्ता बढ़ा दिया गया है। इस माह से टीबी के मरीजों को प्रति माह एक हजार रुपए पोषण भत्ता के रूप में दिया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एसडी ओझा ने बताया कि जिले में दो हजार आठ सौ टीबी के मरीज हैं, शासन से फरमान जारी किया गया है। अब टीबी के मरीजों को प्रतिमाह एक हजार रुपए पोषण भत्ता के रूप में दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।