Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsGas Leak Causes Fire at Durga Mandir Chauraha Shop in Maghar

जलपान की दुकान में गैस लीकेज से लगी आग

Santkabir-nagar News - मगहर के दुर्गा मंदिर चौराहे पर शनिवार को जलपान की दुकान में गैस लीक होने से आग लग गई। दुकान में रखा सामान जल गया, लेकिन आसपास के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। लक्खू विश्वकर्मा ने जान जोखिम में डालकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 16 Feb 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
जलपान की दुकान में गैस लीकेज से लगी आग

मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दुर्गा मंदिर चौराहे पर शनिवार को जलपान की दुकान में गैस लीकेज होने से आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सामान जल गया। आस पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

नगर पंचायत मगहर के तिवारी टोला निवासी हनुमान मौर्या दुर्गा मंदिर चौराहे से घघसरा मार्ग पर जलपान की दुकान चलाते हैं। रोज की भांति शनिवार को भी दुकान पर चाय-समोसा बना रहे थे। तभी अचानक से गैस लीक कर आग लग गई। आग की लपटें तेज उठने के कारण वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने और उस पर काबू पाने का प्रयास किया। गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना के ग्राम भरपहीं निवासी लक्खू विश्वकर्मा ने जान जोखिम में डाल कर जलते हुए सिलेंडर को दुकान से बाहर निकाल कर फेंका। उसके बाद मौजूद लोगों की मदद से आग को बुझाने में सफलता मिल सकी। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें