Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsGang Rape and Robbery E-Rickshaw Driver Arrested in Sant Kabir Nagar

सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में एक महिला से सात माह पूर्व हुए गैंगरेप और डकैती के मामले में मुख्य आरोपी ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 18 Jan 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on

हिन्दुस्तान टीम , संतकबीरनगर। सात माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से हुए गैंगरेप और डकैती के मामले के मुख्य आरोपी ई- रिक्शा चालक को पुलिस ने शुक्रवार को बालू शासन पुल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। विवेचक इंस्पेक्टर क्राइम रामेश्वर यादव ने बताया कि दुधारा क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला का कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में मायका है। 23 मई 2024 को महिला अपने मायके जाने के लिए मेंहदावल बाईपास पहुंची। जहां उसे कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला आरोपी ई-रिक्शा चालक मिला। आरोप है कि ई- रिक्शा चालक ने उसे मायके पहुंचाने की बात कहकर वाहन में बैठा लिया और रोकने-टोकने के बावजूद बघौली की तरफ लेकर चला गया। सूनसान स्थान पर वाहन रोक दिया। वहां 4-5 लोग पहले से मौजूद थे। आरोप है कि लोग उसका मोबाइल, सोने की टप्स, मंगलसूत्र छीन लिए।

आरोप है कि आगे जंगल में ले जाकर सभी उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किए। 10 जनवरी को इस मामले में पांच नामजद आरोपी और तीन अज्ञात के खिलाफ डकैती, गैंगरेप, मारपीट, जानमाल की धमकी आदि का केस दर्ज हुआ था। आगे बताया कि सूचना के आधार पर एसएसआई राजेश दूबे, कांस्टेबल मनीष कुमार यादव के सहयोग से मुख्य आरोपी ई-रिक्शा चालक सुनील विश्वकर्मा निवासी जंगल खुर्द गोड़वा कोतवाली को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया। कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। प्रकरण की विवेचना चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें