Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरFree LPG Cylinder Scheme for Ujjwala Consumers in Sant Kabir Nagar

तीन माह में ले सकते हैं मुफ़्त वाला गैस सिलेंडर

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के उज्ज्वला गैस उपभोक्ता मुफ़्त में मिलने वाला गैस

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 11 Nov 2024 10:55 AM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के उज्ज्वला गैस उपभोक्ता मुफ़्त में मिलने वाला गैस सिलेंडर तीन माह में ले सकते हैं। सरकार दीपावली व होली पर वर्ष में दो बार गरीब उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को मुफ्त में सिलेंडर देने का वादा किया था। इसके तहत जिले के जिले के 1 लाख 34 हजार 222 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे, बशर्तें सिलेंडर लेते समय उपभोक्ता को पूरा पैसा देना होगा।

जिले में उज्ज्वला कनेक्शनधारकों को दीपावली पर्व पर गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। वैसे तो यह पर्व खत्म हो चुका है लेकिन सरकार ने उपभोक्ताओं को तीन माह के अंदर सिलेंडर लेने की छूट दी है। दीपावली पर्व के बाद अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर माह में गरीब कनेक्शन धारक अपना सिलेंडर ले सकते हैं। वही होली त्योहर पर भी यह योजना लागू है। इस त्योहार पर जनवरी, फरवरी व मार्च माह में कभी भी अपने नजदीकी एजेंसी से योजना का लाभ उठा सकते हैं। जबकि पूर्व में जरूरतमंद को त्योहर के माह में यह सिलेंडर दिया जाता था। गैस लेते समय उपभोक्ता को सिलेंडर का पूरा पैसा देना होगा। उपभोक्ता के खाते में शासन के द्वारा निर्धारित 842 रूपया तीन दिनों के अंदर आ जाएगा। इस योजना का लाभ उन्हीं कनेक्शनधारकों को मिलेगा जो केवाईसी करवाएं हों। इसके लिए कंपनियां एजेंसी पर केवाईसी भी कर रही हैं।

जनपद में उज्ज्वला कनेक्शन धारकों की संख्या 1 लाख 34 हजार 222 है। इनमें एचपीसीएल कंपनी के 64 हजार 088, बीसीपीएल 28 हजार 622 व इंडेन आयल कंपनी के 41 हजार 512 कनेक्शनधारक हैं। इन कनेक्शनधारकों को गैस मुहैया कराने के लिए 27 एजेंसियां कार्यरत हैं। जो अपने कनेक्शन धारकों को होम डिलेवरी के माध्यम में गैस की आपूर्ति करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें