Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरFraudulent Use of MGNREGA Funds Uncovered in Santkabirnagar Village

सड़क बना रहा है एनएचएआई कागज में दिखा दिया मनरेगा से काम

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के एक गांव में फर्जी काम का मामला सामने

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 7 Oct 2024 01:16 PM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के एक गांव में फर्जी काम का मामला सामने आया है। जिस सड़क को एनएचएआई बना रहा है उस सड़क पर एक गांव में मनरेगा से पटरी बनाकर 3.50 लाख रुपए हड़प लिया गया। जानकारी होने पर बीडीओ ने प्रधान व सचिव से जवाब तलब किया है। जानकारी मांगी है कि बिना विभाग की एनओसी के कैसे कार्य कराया गया।

इन दिनों ग्राम पंचायतों से कराए गए कार्यों की सोशल आडिट की जा रही है। सोशल आडिट में पौली ब्लाक अजांव ग्राम पंचायत में मनरेगा के धन का भारी दुरुपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। अजांव ग्राम पंचायय में मंजू के घर से पारा हरगोविंद तक राम जानकी मार्ग की पटरी निर्माण का कार्य 2023-24 में दिखाया गया है। इस पर लगभग 3.50 लाख का खर्च भी किया गया है। इसका भुगतान मनरेगा से कराया गया। यह मामला सोशल ऑडिट के दौरान प्रकाश में आया तो ऑडिटर ने इसका पत्र बीडीओ को लिखा। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान व सचिव को नोटिस जारी किया है। पूछा है कि बिना विभाग के एनओसी जारी किए कैसे इस सड़क के पटरी पर कार्य कराया गया। जबकि 2020-21 में ही एनएचआई टेंडर करवा कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही है। ग्रामीणों ने धन के बंदर बांट का आरोप लगाया तो मामला खुल गया। बीडीओ अर्जित प्रकाश ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें