Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरFraudulent Agent Sends Youth to Saudi Arabia for Labor Instead of Technical Work

सऊदी भेजने के नाम पर युवक के साथ एजेंट ने किया फ्राड

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बेलहर क्षेत्र के परासी गनवनिया के युवक के साथ एजेंट ने

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 26 Oct 2024 02:43 AM
share Share

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बेलहर क्षेत्र के परासी गनवनिया के युवक के साथ एजेंट ने फ्राड करके सऊदी भेजवा कर धन उगाही की। युवक को एजेंट ने तकनीकी कार्य के लिए भेजवाया था, जबकि वहां उससे मजदूरी कराया गया। उसका पासपोर्ट भी जब्त हो गया। जिसकी वजह से युवक 33 दिन तक जेल में रहा। वापस लौटने पर पीड़ित ने शुक्रवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

बेलहर क्षेत्र के परासी गनवरिया निवासी वसीउर्रहमान पुत्र हफीजुर्रहमान का आरोप है कि उसे दिल्ली के एक एजेंट ने 101700 रुपये लेकर तकनीकी कार्य के लिए सऊदी अरब भेजवाया। आरोप है कि उसे सऊदी में मजदूरी कराया जा रहा था। बीमार पड़ने पर दवा इलाज भी नहीं कराया जा रहा था। नौ माह कार्य करने के बावजूद मात्र डेढ़ महीने के ही रूपये दिए गए। उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया। वह 33 दिन तक जेल में रहा। आरोप है कि एजेंट ने उसके साथ धोखाधड़ी करके धन उगाही की। वह दूसरे से कर्ज लेकर एजेंट को रकम दिए थे। वह किसी से सऊदी में जेल काट कर अपने वतन वापस आया। पैसा वापस मांगने पर एजेंट धमकी दे रहा है। फ्राड करने वाले एजेंट के खिलाफ साक्ष्य समेत एसपी को प्रार्थना देकर कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें