Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरFraudsters cheat unemployed youth of Rs 21 lakh promising jobs in FCIs

तीन बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर हड़प लिए 21 लाख

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 7 Aug 2024 04:36 PM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने तीन बेरोजगार युवकों से 21 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। पीड़ितों को न तो नौकरी मिली और न ही दिए रुपये वापस किए। पुलिस ने मंगलवार देर शाम दो लोगों पर केस दर्ज किया।

कोतवाली क्षेत्र के गोरयाभार निवासी रविंद्र कुमार, महेंद्र कुमार यादव,शशिकांत मिश्र का आरोप है कि वे लोग शिक्षित बेरोजगार हैं। उनकी बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए देवरी गांव निवासी संतोष कुमार दास उन लोगों के घर आए। संतोष कुमार दास साथ में अपने रिश्तेदार विजय कुमार निवासी बस्ती को लाए। आरोप है कि एफसीआई में नौकरी दिलाने का झांसा दिए। तीनों लोगों को अपने झांसे में लेकर विजय कुमार ने अलग-अलग तिथियों में अपने खाते में और नकद पैसा लिया। रविंद्र कुमार,महेंद्र कुमार और शशिकांत से कुल 21 लाख रुपये विजय कुमार ने लिया। आरोप है कि न तो उन्हें नौकरी दिलाए और न ही रकम वापस कर रहे हैं। कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि संतोष कुमार दास और विजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें