Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFraud Case Father-Son Duo Cheats Job Seekers of 11 Lakhs for Visa

विदेश भेजने के लिए बीजा देने के नाम पर हड़प लिया 11 लाख रुपये

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में एक बाप-बेटे और उनके रिश्तेदार पर 11 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप लगा है। आरोपियों ने रोजगार के लिए विदेश भेजने के नाम पर पीड़ितों से पैसे लिए, लेकिन बीजा नहीं दिया। जब पैसे वापस मांगे गए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 22 Feb 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के लिए बीजा देने के नाम पर हड़प लिया 11 लाख रुपये

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। विदेश भेजने के लिए बीजा देने के नाम पर 11 लाख रुपये अधिक रकम लेकर हड़प लेने के मामले में बाप-बेटे और उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ दुधारा पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज किया। आरोप है कि पीड़ित और उसके मित्रों से बीजा देने के नाम पर आरोपियों ने रकम ले लिया और बीजा नहीं दिया। उल्टे रुपये वापस मांगने पर जानमाल की धमकी दे रहे हैं।

दुधारा निवासी तारिक महमूद खान पुत्र स्वर्गीय महमूद आलम का आरोप है कि वह रोजगार के सिलसिले में 14 जून 2024 को अपना पासपोर्ट बनवाएं थे। विदेश में रोजगार करने के लिए कहीं से बीजा मिलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच गांव के इमरान अगस्त 2024 में उसे व उसके पांच मित्रों से मिले और कहे कि ग्राम जातेडीहा दुबौलिया उसके सगे बुआ का लड़का अहसन कमर दुबई में रहता है। वह दो -दो लाख रुपये लेकर विदेश भेजने का काम करता है। वे लोग उसके झांसे में आ गए।

इमरान के कहने पर अगस्त 2024 उसके बुआ के बेटे अहसन कमर के मोबाइल पर ऑनलाइन थोड़ा-थोड़ा करके 11 लाख 70 हजार रुपये भेज दिए तथा छह लाख 30 हजार रुपये इमरान को दो किस्तों में 7 नवंबर 2024 और दूसरी किस्त 11 दिसंबर 2024 को कैश दिए। कुछ दिन इंतजार करने के बाद बीजा के संबंध में बात करने के लिए इमरान के पास गया तो वह हीला हवाली करने लगे। वे लोग आखिरी बार 29 दिसंबर 2024 को इमरान के यहां गए तो वहां कुछ अन्य लोग मिले।

तब पता चला कि यह लोग भी इमरान उपरोक्त के माध्यम से बीजा के लिए पैसा दिए है और अपने-अपने पासपोर्ट की छाया प्रति भी दिए है। जिसके लिए इमरान के दरवाजे पर हो हल्ला हो रहा था। वहीं पर पता चला कि इमरान और उसके पिता ने मिलकर विश्वास में लेकर धोखाधड़ी करके करीब 11 लाख रुपये से अधिक हड़प लिए है। 30 अगस्त 2024 से अक्तूबर 2024 तक तमाम लोगों से रुपये लेकर अहसन कमर जो दुबई में रहता है,जो जातेडीहा का निवासी है,उसके खाते में ट्रांसफर हुआ है।

आरोप है कि अब तक इमरान और उसके पिता अब्दुल हाफिज उर्फ मुगल व अहसन कमर किसी को बीजा नहीं दिए। उल्टे अपने रुपये मांगने पर अपशब्द और जानमाल की धमकी दे रहे है। एसओ इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि इमरान ,उसके पिता अब्दुल हफीज उर्फ मुगल और अहसन कमर के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें