Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरForest Guard s Nephew Found Relaxing at Office Desk Amid Controversy in Sant Kabir Nagar

कार्यालय के मेज पर पैर रख आराम फरमाने का फोटो वायरल

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के हैंसर वन रेंज

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 27 Oct 2024 02:55 PM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के हैंसर वन रेंज कार्यालय में तैनात एक माली को बाबू का चार्ज देने के साथ उसे हैंसर का फॉरेस्ट गार्ड भी बना दिया गया है। वह अपने भतीजे से बिना नियुक्ति के कार्यालय में बाबू का कार्य करवा रहा है। उसके भतीजे का एक फोटो वायरल हो रहा है। इसमें वह कार्यालय में वह मेज पर पैर रखकर आराम फरमा रहा है। उसी मेज पर कार्यालय में तैनात वन दरोगा ड्यूटी कर रहे हैं। हालांकि वायरल हो रही फोटो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता।

धनघटा थाना क्षेत्र के हैंसर वन रेंज में एक व्यक्ति माली के पद पर तैनात है। वह हैंसर वन रेंज कार्यालय में बाबू का काम देखने के साथ-साथ हैंसर वन रेंज का फॉरेस्ट गार्ड भी बना हुआ है। उसने अपने भतीजे को कार्यालय में बाबू का काम देखने के लिए रख लिया है। उसके भतीजे का फोटो वायरल हुआ। इसमें वह मेज पर पैर रखकर वह आराम फरमा रहा है और डबल स्टार दरोगा उसके पैर के सामने बैठकर ड्यूटी कर रहे हैं। यह वायरल हो रहा फोटो देखकर सभी लोग अचंभित हैं। इस संबंध में पूछने पर वन रेंज अधिकारी इंद्रभान सोनकर ने बताया कि कार्यालय में बिना नियुक्ति के कैसे बाबू के पद पर कोई काम कर रहा है इसकी जानकारी नहीं है। पता कर कार्रवाई की जाएगी। वायरल हो रहा फोटो उनके यहां ज्वाइन करने के पहले 2 अक्टूबर का बताया जा रहा है। फिर भी उसकी जांच करवाई जाएगी। अगर ऑफिस में बिना नियुक्ति के कोई कार्य कर रहा है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें