Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFarmers Union Demands Action Against Corruption in District Hospital

एमसीएच विंग में लिफ्ट चालू करने के लिए भाकियू ने दिया अल्टीमेटम

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएमओ व सीएमएस को मांग पत्र सौंपा। सभी ने कहा कि जिला अस्पताल व ए

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 22 April 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
एमसीएच विंग में लिफ्ट चालू करने के लिए भाकियू ने दिया अल्टीमेटम

संतकबीरनगर, निज संवाददाता।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएमओ व सीएमएस को मांग पत्र सौंपा। सभी ने कहा कि जिला अस्पताल व एमसीएच विंग में फैले भ्रष्टाचार पर यदि अंकुश नहीं लगेगा तो हम सब अप्रैल माह के बाद कभी भी धरना दे सकते हैं। जिले की गरीब जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है। कई बार हम लोगों ने इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। एमसीएच विंग में लगी लिफ्ट को चालू करने के लिए अप्रैल माह के अंत का समय दिया है। यदि यह लिफ्ट चालू नहीं की गई तो कार्यकर्ता सीएमओ व सीएमएस कार्यालय पर धरना देंगे।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सागर चौधरी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता सुबह दस बजे सीएमओ कार्यालय पहुंचे। सभी ने सीएमओ से कहा कि जब से एमसीएच विंग चालू हुई है तभी से इसमें लगी लिफ्ट काम नहीं कर रही है। गर्भवती महिलाओं को आने जाने में परेशानी होती है। अस्पताल में प्रसव के नाम पर जमकर धन वसूली की जा रही है। सामान्य महिलाओं को भी प्रसव के लिए हायर सेंटर भेज दिया जा रहा है। जबकि निजी अस्पतालों में आसानी से डिलेवरी हो जा रही है। वहीं जिला अस्पताल में गरीब जनता को बाहर की दवा, जांच के लिए दलाल प्रेरित कर रहे हैं। चिकित्सक भी मरीजों को उन्हीं के हवाले कर दे रहे हैं। सीएचसी मेंहदावल में भी प्रसव के नाम पर पांच से छह हजार रुपए की वसूली की जा रही है। जांच के नाम पर भी वहां के मरीजों को परेशान किया जाता है। यही हाल पूरे जिले का है। सभी ने सीएमओ व सीएमएस से कहा कि यदि इस माह के अंत तक लिफ्ट चालू नहीं की गई तो भाकियू कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर धरना देंगे। इस दौरान भाकियू के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें