कहीं प्रदर्शन तो कहीं लम्बा करना पड़ रहा इंतजार
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में खाद की समस्या बरकरार है। डीएपी का संकट बना
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में खाद की समस्या बरकरार है। डीएपी का संकट बना हुआ है। सांथा के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के सचिव पर मनमानी का आरोप लगा किसानों ने प्रदर्शन किया। वहीं साधन सहकारी समिति मुखलिसपुर में किसानों को भोर से लम्बा इंतजार करना पड़ा। दोपहर बाद वितरण हुआ। किसान डीएपी के विकल्प की खाद लेना नहीं चाहते। इसके चलते समितियों का चक्कर लगाकर लौटने पर मजबूर होते हैं। जहां आ रही है वहां सभी किसानों को नहीं मिल पा रही है।
बेलहर संवाद के अनुसार सांथा स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर किसानों ने सचिव के खिलाफ प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की। विरोध जता रहे किसान अवधेश राय, चीनी, पलट, रामकेवल, अनुरुद्ध मिश्र, सोनू यादव, पंकज मिश्र, सतीश तिवारी, अवैद्यनाथ, राम उजागिर, हबीबुल्लाह, अनिल, कुबेरचंद, प्रदीप, ध्रुव प्रकाश मिश्र व सूर्यनाथ मिश्र समेत अन्य ने कहा कि शनिवार को सांथा समिति पर डीएपी खाद का वितरण सचिव द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए किसान सुबह पांच बजे से से लाइन लगाए हुए थे। इस दौरान सचिव द्वारा अपने चहेतों को तथा अधिक दाम लेकर दूसरों को खाद दिया जा रहा है। सामान्य किसानों को खाद नहीं मिल पाई। इससे किसानों को बुआई का संकट पैदा हो गया है। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जिलाधिकारी से उक्त सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
भोर से डटे रहे किसान दो बजे बाद शुरू हुआ वितरण :
नाथनगर संवाद के अनुसार साधन सहकारी समिति मुखिलसपुर में शनिवार की सुबह खाद पहुंच गई। किसान भी डटे रहे। लेकिन सचिव 11 बजे के बाद खाद वितरण की बात कहकर कहीं निकल गए। थोड़ी देर बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। भोर में साधन सहकारी समिति मुखलिसपुर पहुंचे गायघाट के किसान लल्लन सिंह, बाघापार के राम विलास, चिकिनी के पारसनाथ, बैडंड़वा के हरिशंकर राय, राम कोमल आदि ने बताया कि सुबह समिति पर खाद आई है। जिसे गोदाम में रखवाने के बाद सचिव ने बताया कि अभी वह थोड़ी देर बाद 11 बजे वितरण शुरू करेंगे। लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। भूखे प्यासे होकर इंतजार करते रहे। काफी परेशान रहे। लेकिन 2 बजे के बाद सचिव पहुंचे और डीएपी का वितरण शुरू कराया। उसके बावजूद भी कुछ किसानों को खाद नहीं मिल पाई। सचिव की लापरवाही और मनमानी रवैया की वजह से किसानों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।