तेज पछुआ हवाओं से बढ़ी किसानों की चिन्ता
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में तेज पछुआ हवाओं और बढ़ते तापमान से किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि इससे गेहूं की फसल की पैदावार में 25 से 30 फीसदी कमी आने का डर है। खेतों की नमी तेजी से सूख रही...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में इन दिनों चल रही तेज पछुआ हवाओं ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। पछुआ हवाएं जहां फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं, वहीं बढ़ते तापमान से खासकर गेहूं की फसल की पैदावार घटने की किसानों की चिन्ता बढ़ गई है।
क्षेत्र के किसान मे हरि प्रकाश, अवधेश, हृदय प्रकाश, राम बूझ, बाबूराम आदि का कहना है कि इतनी तेज पछुआ हवाएं व तापमान बढ़ने से खेतों की नमी तेजी के साथ सूख रही है। इसकी वजह से गेहूं की फसल का उपज पर काफी असर पड़ने कि आशंका सता रही है। खेत कि नमी सूखने से जहां गेहूँ के दाने कमजोर होने का डर है, वहीं उपज भी 25 से 30 फीसदी कम होने का डर है। किसानों का कहना है कि ऐसे हालत में सिंचाई करना भी ठीक नहीं है।
एडीओ एजी दयाराम यादव ने बताया कि तेज हवा से खास कर गेहूँ, पिछेती सरसो, अरहर की फसल को काफी नुकसान होने का डर है। किसानों को चाहिए कि इस समय गेहूं की फसल की सिंचाई कतई न करें। तेज गति से हवाएं चलने पर फसलों के गिरने की आशंका बढ़ जाती है। इससे उपज और भी कम हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।