एक सप्ताह से नहीं हो पा रही डेंगू, जेई, एईएस व अन्य जांचें
संतकबीरनगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में एलाइजा रीडर मशीन एक सप्ताह से खराब है, जिससे गंभीर रोगों की जांच रुकी हुई है। डेंगू जांच किट भी उपलब्ध नहीं है, और मरीज निजी पैथोलॉजी में जांच करवा रहे हैं।...
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक सप्ताह से एलाइजा रीडर मशीन खराब है। इस मशीन के खराब होने से गंभीर रोगों की जांच नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह यहां तक है कि अस्पताल में डेंगू जांच किट भी उपलब्ध नहीं है। विभागीय अधिकारी केवल कागज में सब डाटा अपडेट करते हैं।
डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस, टेप्पोसपाइरस समेत अन्य जांचें नहीं हो पा रही है। ये जांचे विगत एक सप्ताह से नहीं हो पा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जन आरोग्य मंदिरों से आने वाले सैंपलों की जांच नहीं हो रही है। इतना ही नहीं जो ब्लड सैंपल आ रहे हैं उनके खराब होने की संभावना बनी हुई है। जिला अस्पताल के पैथेलॉजी विभाग में यह लैब स्थित है। जहां पर लैब टेक्नीशियन द्वारा सैंपलों की जांच की जाती है।
प्रतिदिन आ रहे पचास से अधिक ब्लड सैंपल
जिन लोगो को कई दिनों से लगातार बुखार, ठंड, कमजोरी समेत अन्य समस्याएं होती हैं उनका सबसे पहले डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस, टेप्पोसपाइरस समेत अन्य जांचें चिकित्सक करवाते हैं। इसलिए मरीज का सेंपल निकाल कर जिला अस्पताल में बने लैंब में जांच के लिए भेजा जाता है। ऐसे में जांच रिपोर्ट आने पर ही रोग के बारे मेंचिकित्सक को जानकारी हो पाती है। लेकिन उक्त जांच करने वाली मशीन का मदरबोर्ड ही जल गया है। जिससे जांचें रुकी हुई हैं।
बाहर पैथोलॉजी पर जांच करवा रहे लोग :
जिला संयुक्त चिकित्सालय में जांच न हो पाने से मरीज निजी पैथोलॉजी से जांच करवा रहे हैं। यहां पर मरीजों की जेब ढीली हो रही हैं। लेकिन जिन मरीजों को ये जांच आवश्यक है उन्हें तो जांच कराना ही है। यह समस्या जिला अस्पताल में आए दिन रहती है। हर माह पैथोलॉजी की मशीनें खराब ही होती रहती हैं। जिम्मेदार हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं।
एलाइजा रीडर मशीन के खराब होने की जानकारी मिली है। संबंधित कंपनी को मशीन को ठीक करने की सूचना भेजी गई है। जल्द सब ठीक हो जाएगा।
डा. रामानुज कन्नौजिया,
सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।