Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsElectricity Department Cuts Connections of 250 Defaulters in Sant Kabir Nagar

250 बकाएदारों की कटी लाइन, 545 ने जमा किया बिल

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर,निज संवाददाता। शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
250 बकाएदारों की कटी लाइन, 545 ने जमा किया बिल

संतकबीरनगर,निज संवाददाता। शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में 250 बकाएदारों की लाइन काटी गई। इसके साथ ही आयोजित कैंप में करीब 545 लोगों ने अपना बकाया बिल जमा किया ।

एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपखण्ड अधिकारी खलीलाबाद केदार नाथ शुक्ल ने शहर में 99 बकाएदारों ने ब्याज माफी योजना का लाभ लेते हुए अपना बकाया जमा किया। एसडीओ मुकेश गुप्ता हरिहरपुर ने 146 बकाएदार उपभोक्ता अपना बिल जमा किए। एसडीओ लक्ष्मण मिश्र हैंसर ने 79 बकाएदार उपभोक्ता योजना का लाभ लेते हुए अपना बिल जमा किए। मनोज कुमार उपखण्ड अधिकारी मगहर ने 95 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ लिया । इसी प्रकार कौशल किशोर उपखण्ड अधिकारी धनघटा 126 बकाएदार उपभोक्ता ब्याज माफी योजना का लाभ लेते हुए बकाया जमा किए। इस दौरान अवर अभियंता सुनील यादव, चंद्रभूषण, फरमान अली अन्य ने अपने अपने क्षेत्र में बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करते हुए 250 उपभोक्ताओं की लाइन काटी। अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि बड़े बकाएदारों पर यह कार्रवाई चलती रहेगी, साथ ही साथ उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेते हुए अपने बकाया बिल को जमा करें ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें