Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरE-Lottery Conducted for Agricultural Mechanization in Santkabirnagar

कलक्ट्रेट में 417 किसानों की निकाली गई ई-लाटरी

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। यंत्रीकरण योजना के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी सभागार में कृषि

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 15 Nov 2024 01:49 PM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। यंत्रीकरण योजना के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी सभागार में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत यंत्रीकरण के लिए ई-लॉटरी निकाली गई। इसके लिए किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।

सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत कुल 313 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत कुल 78 एवं नेशनल मिशन ऑन ऑयल सीड एवं आयल पाम योजना अंतर्गत 26 कृषि यंत्र के सापेक्ष ई-लॉटरी निकाली गई। सभी 09 विकासखंड में कुल 50 यंत्र के सापेक्ष एक से अधिक आवेदन पाए गए। इनका जिला स्तरीय समिति द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। अन्य कृषि यंत्र जिनमें केवल एक ही आवेदन प्राप्त था वह किसान स्वतः चयनित हो गए हैं। चयनित किसानों को एक माह में कृषि यंत्र क्रय कर उसका बिल अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाना है जिसका एक सप्ताह में सत्यापन उपरांत बजट की उपलब्धता के आधार पर अनुदान की धनराशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

उप निदेशक कृषि ने बताया कि यदि कृषक एक माह में यंत्र क्रय नहीं कर पाते हैं तो पोर्टल से उसका अभ्यर्थन स्वतः निरस्त हो जाएगा। प्रतीक्षारत कृषक का चयन स्वतः हो जाएगा। यंत्र क्रय करते समय कृषक को अपने स्वयं के खाते से विक्रेता को ऑनलाइन भुगतान किया जाना अनिवार्य है।

--------------------------

चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रेषित कर कृषि विभाग द्वारा चयनित कृषकों की सूची जिले की एनआईसी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाए जिससे वह अपना चयन चेक कर सकें।

महेंद्र सिंह तंवर

जिलाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें