Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDrop in Temperature Leads to Decreased Passenger Traffic at Railway Stations and Bus Stands

रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा, बस स्टैंड पर बस का इंतजार

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में तापमान में अचानक गिरावट के कारण रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजार में लोगों की आवाजाही कम हो गई है। सरकारी वाहनों को सवारी का इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर भीड़ बहुत कम है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 16 Jan 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। तापमान में अचानक गिरावट होने के कारण अब रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा बाजार में भी लोगों की आवाजाही कम हो गई है। हालत यह है कि सरकारी वाहनों को सवारी का इंतजार करना पड़ रहा है। वही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने पर ही यात्रियों की आवाजाही दिखने को मिल रही है ।

मेहदावल बाईपास पर तो बस सवारी के इंतजार में घंटों खड़ी रही है। फिर भी सीट फुल नही हो रही है। मजबूरी में बसे अपने गनतव्य स्थान को जा रही हैं। शाम के समय थोड़ी भीड़ हो रही है। यहां पर खुले आसमान के नीचे बस का इंतजार करना यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती है।

रेलवे स्टेशन पर पसरा रहा सन्नाटा

खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सन्नाटा रहा। टिकट काउंटर, पूछताछ खिड़की खाली रही। जब कोई ट्रेन आ रही थी तो यात्री दिख रहे थे। वह भी इनकी सख्या बहुत ही कम। प्लेटफार्म पर भी लोगों की आवाजाही बहुत कम दिख रही है। टिकट काउंटर से जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों में जहां एक हजार से अधिक विभिन्न शहरों के टिकट बिकते थे, अब उनकी संख्या दो सौ के पास पहुंच गई है ।

स्टेशन के अधीक्षक एके गौड़ ने बताया कि ठंड के कारण यात्रियों की संख्या इन दिनों कम हुई है । ऐसे में स्टेशन पर भीड़ नही हो रही है । जो यात्री आ रहे हैं उन्हे ट्रेन आसानी से मिल जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें