शहर की जल निकासी के लिए समस्या बन गई एनएचआई का नाला
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) का नाला खलीलाबाद शहर के लिए
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) का नाला खलीलाबाद शहर के लिए नासूर बन गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग का पानी तो सीधे नाले में चला आ रहा है, लेकिन सरैया वाईपास से दीघा बाईपास तक कई स्थानों पर शहर नीचे और नाला ऊपर। ऐसे में शहरियों के घरों से निकलने वाला पानी नाले में नहीं जा रहा है और अब यही नाला नगर के लिए नासूर बन गया है।
खलीलाबाद पुराना शहर नेशनल हाईवे के दक्षिण दिशा में बसा हुआ है। शहर दक्षिण दिशा की ओर जितना बढ़ता जाता है उतना ही ढालू होता जा रहा है। यही कारण है कि दक्षिण का पानी उत्तर की ओर नहीं आता है और शहर के उत्तर दिशा में एनएचआई का नाला बना हआ है, जिसमें शहर का पानी जाता ही नहीं है। यही कारण है कि शहर के दक्षिण दिशा में रेलवे लाइन के किनारे से निकला हुआ नाला बरदहिया बाजार होते हुए एनएचआई का नाला क्रास कर इंडस्ट्रियल एरिया के साथ चक पिहानी के पास आमी नदी में मिल जाता है। एनएचआई का नाला बना होने के बाद भी शहर का पानी उसमें नहीं जा पा रहा है। इसकी वजह से शहरियों को जल भराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
वीआईपी कालोनी के लिए नरक बन गया पानी
दस दिन पूर्व हुए झमाझम बारिश ने वीआईपी कालोनी मानी जाने वाली टीचर कालोनी के लिए नरक बन गया है। अचकवापुर मोहल्ले की यह कालोनी में चारो तरफ सड़कों का जाल बनने से कई ब्लाक बन गए हैं। इन ब्लाकों में चारो ओर पानी भरा हुआ है। कई मकान तो ऐसे हैं जिनके तीन तरफ से पानी भरा हुआ है। इन मकानों में सीलन फैल रही है। इस कालोनी की जल निकासी के लिए न तो उत्तर की दिशा में नाला है और न ही दक्षिण की दिशा में एनएचआई के नाले में पानी जा रहा है। यही कारण है कि संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। अब खाली स्थान में पानी भरा होने और पानी में सड़न होने की वजह से उठती दुर्गंध लोगों को परेशान कर रही है। इस पानी को निकालने के लिए दो मोटर लगाए गए हैं। लगभग एक सप्ताह से इन मोटर से पानी निकाला जा रहा है। पर पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
एनएचएआई का नाला नगरपालिका के लिए निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। इस नाले में नगर का पानी नहीं जाता है। नगरपालिका शहर के नागरिकों के लिए जल्द ही मुकम्मल इंतजाम करेगी।
जगत जायसवाल
चेयरमैन नगरपालिका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।