गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द पूरा कराएं निर्माण
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने शुक्रवार को खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने शुक्रवार को खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड बघौली के सुरजाजोत गांव में निर्माणाधीन नर्सिंग कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता परखी और जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्य को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बखिरा के स्वास्थ्य केन्द्र के एप्रोच मार्ग की समस्या एवं बखिरा के सुरजाजोत में पर्यटन विकास के दृष्टिगत जमीन की उपलब्धता के लिए किसानों से वार्ता भी की।
डीएम ने बखिरा क्षेत्र के सुरजाजोत गांव में निर्माणाधीन नर्सिंग कालेज के निर्माण की प्रगति एवं गुणवत्ता आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था एवं अभियंता को निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्तायुक्त निर्माण सामग्री का ही प्रयोग होना चाहिए। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अवर अभियंता ने अगले छह माह में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए आश्वस्त किया।
जिलाधिकारी ने बखिरा के सुरजाजोत में पर्यटन विकास के लिए लगभग 14-15 एकड़ जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थानीय किसानों, भू-स्वामियों से बातचीत की। जिलाधिकारी ने काश्तकारों से बातचीत के दौरान पर्यटन विकास के लिए जमीन देने की सहमति बनाई। डीएम बखिरा के स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच मार्ग की समस्या से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की। उप जिलाधिकारी खलीलाबाद व संबंधित विभागीय अधिकारी को रास्ते का निरीक्षण कर उसका निराकरण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक मेहदावल राकेश सिंह बघेल, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।