आधा दर्जन दिव्यांग को दिए जाएंगे उपकरण
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक के दिव्यांग जनों को उनकी
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक के दिव्यांग जनों को उनकी जरूरतों के अनुसार आम जीवन में मददगार उपकरण दिए जाएंगे। इसके लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने शिविर लगाकर दिव्यांगों को चिह्नित किया।
ब्लाक सभागार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगों को उपकरण देने के लिए पहचान करने व दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरण करने के लिए शिविर का आयोजन किया। इस दौरान आधा दर्जन दिव्यांग को उपकरण के लिए चिन्हित किया गया। इस मौके पर आर्थो के डॉ. एसपी सिंह, नेत्र चिकित्सक डॉ केपी सिंह, नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज कुमार सिंह, फार्मासिस्ट रमाशंकर सिंह ने दिव्यांगों की जांच की और प्रमाण पत्र जारी किया। बताया कि जल्द ही चिन्हित दिव्यांगों को उपकरण दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।