जागरूकता बढ़ाएंगे, भ्रामक खबरों का मुकाबला करेंगे
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल में पुलिस ने डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन किया। छात्रों को साइबर अपराध से बचने के तरीके और फेक न्यूज़ का मुकाबला करने की ट्रेनिंग दी गई। पुलिस ने अफवाहों को...
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शहर के ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल में गुरुवार को पुलिस की ओर से डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छााओं को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही साइबर अपराध से बचने के तौर तरीके बताए गए।
साइबर क्राइम थाने के एसओ आलोक सोनी ने कहा कि डिजिटल वॉरियर्स के कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। जैसे अफवाहों को रोकना, अफवाहों को खंडन करना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते है, उनका खंडन करना है।
सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर न करने की और पुलिस का सहयोग करने की जरूरत जताई। साइबर अपराध के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे, भ्रामक खबरों का मुकाबला करेंगे । आम नागरिकों को साइबर प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित करेंगे और पुलिस के सराहनीय कार्यों और अभियानों का प्रचार करेंगे । यूपी पुलिस की इस नई पहल का उद्देश्य स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को फर्जी खबरों पर अंकुश लगाना और साइबर खतरों की पहचान करने और उनका प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए प्रशिक्षित करना है । इसके साथ ही, लोगों में साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।