Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDeteriorating Bridge on BMC Road Poses Danger to Commuters in Santkabirnagar

जान जोखिम में डाल कर पार कर रहे हैं बीएमसीटी मार्ग का पुल

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। बीएमसीटी मार्ग के लोहरौली-पिपरा हंकार सड़क खस्ताहाल हाल हो गई

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 17 Jan 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। बीएमसीटी मार्ग के लोहरौली-पिपरा हंकार सड़क खस्ताहाल हाल हो गई है। पुल की जहां दो पटरी टूटी हुई है, वहीं पुल के दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं। जान जोखिम में डालकर लोग पुल को पार कर रहे हैं। एक तरफ ईट का टुकड़ा पड़ा होने से राहगीरों दोहरी मुसीबत झेलनी पड़ रही है।

बस्ती जनपद को जोड़ने के लिए 1970 में पुल का निर्माण किया गया था। 55 वर्ष पुराना यह पुल काफी जर्जर हो चुका है। 2014 में सड़क के निर्माण के बाद गाड़ियों का चलना दोगुना हो गया। बड़ी-बड़ी गाड़ियों के आवागमन से काफी लोड बढ़ गया। धीरे-धीरे कर पुल धंसता गया। सड़क निर्माण के छह माह बाद से पुलिया की पटरी टूटने लगी। हालत यह हुई कि हर छह माह पर एक से दो पटरी टूट कर लटक जाती है । पिछले दो माह से पुल की दो पटरी टूटी हुई है। इसके अलावा पुल के आसपास बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। गड्ढे को पाटने के लिए विभाग की ओर से ईंट का टुकड़ा गिराया गया था। विभाग ने गड्ढे को ना तो भरा ना ही सड़क से ईंट के टुकड़े को हटाया। सड़क वन-वे होने से राहगीरों को काफी मुश्किलें हो रही हैं। जान जोखिम में डालकर राजगीर पुल को पार कर रहे हैं। राहगीर दिलीप कुमार जायसवाल, रफीक अहमद, रजनीश कुमार, सिद्दीक, अधिवक्ता बिलाल अहमद, अधिवक्ता जहीर अहमद, रजनीश गुप्ता आदि ने बताया गड्ढों के साथ ईंट का टुकड़ा पड़े होने से काफी मुश्किलों से गाड़ियां पार हो पा रही हैं। टूटी पटरी के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

---------------------------------------------

वन वे होने से है खतरा

पिपरा हंकार-लोहरौली के बीच बना पुल काफी जर्जर हो गया है। पुल के दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। तीन माह पहले राष्ट्रीय राज मार्ग अवर अभियंता ने पुल पर बने गड्ढे को भरने के लिए सड़क के एक तरफ ईंट का टुकड़ा रख दिया। विभाग ने सड़क पर बने गड्ढे को अब तक नहीं भरा ईंट के टुकड़े को सड़क पर छोड़कर भूल गए। सड़क पर ईंट का टुकड़ा पड़ा होने से मार्ग वन-वे हो गया। मार्ग वन-वे होने से बड़ी गाड़ियों की क्रॉसिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

-------------------------------------------

पटरी टूटी तो होगा बड़ा हादसा

पुल के निर्माण के समय अलग-अलग पटरी जोड़कर पुल बनाया गया था। सड़क के चौड़ीकरण के बाद से लगातार पटरी टूट रही है। पिछले तीन माह से दो पटरी टूटी हुई है। टूटी हुई पटरी पर लोडेड बड़ी गाड़ी कभी चली तो बड़ा हादसा होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें