अधिवक्ताओं का धरना रहा जारी, भटकते रहे फरियादी
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में धनघटा तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय बनवाने
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में धनघटा तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय बनवाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। इसके चलते फरियादियों को काफी समस्या हो रही है। वह अपनी समस्या लेकर तहसील पर आते हैं भटकते हैं और वापस चले जाते हैं।
तहसील पर उप निबंधन कार्यालय बनवाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना 45वें दिन भी जारी रहा। लगातार धरना-प्रदर्शन होने से वादकारियों को समस्या झेलनी पड़ रही है। वह अपने मुकदमे की पैरवी को लेकर तहसील पर आते तो है लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा है कोर्ट बंद पड़ा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि हम लोग जिलाधिकारी से मिले। धरना-प्रदर्शन किया।
बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया, फिर भी शासन-प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंगी। वह दान की दी हुई भूमि मे उपनिबंधन कार्यालय बनवाने के लिए अपनी जोर आजमाइश कर रहा है। जिसे अधिवक्ता सफल नहीं होने देंगे। जब तक उप निबंधन कार्यालय तहसील परिसर में बनवाने के लिए निर्देश जारी नहीं होगा तब तक हम लोगों का धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।