सावधान! हाईवे के खतरनाक कट,कही ले न लें जान
Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। सावधान! लखनऊ- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह खतरनाक
हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। सावधान! लखनऊ- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह खतरनाक कट बन गए। इससे होकर लोग बेरोकटोक हाईवे पार कर रहे हैं। यहीं नहीं ढाबों व होटलों के आस-पास बड़े वाहन भी खड़े किए जा रहे हैं। कोहरे का दौर भी है। हाईवे पर अभी तक रिफ्लेक्टर,रेडियम नहीं लगाए गए गए हैं। ऐसे में थोड़ी सी चूक दुर्घटना का कारण बन सकती है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेमा रहमत से मगहर ब्रिज तक जिले की सीमा पड़ती है। यात्रा में किसी प्रकार की बाधा खड़ी न हो और छुट्टा पशु सीधे हाईवे पर न आए। इसके लिए सड़क की दोनों पटरियों के किनारे टिन लगाकर कॅवर किया गया था,लेकिन लोगों ने अपनी सुविधा के लिए कई स्थानों पर इसे हटा दिया है। जिससे खतरनाक कट बन गए हैं। यहीं नहीं हाईवे पर जगह-जगह लोगों ने अपनी सहूलियत के लिए कट बना दिया है। हाईवे के किनारे स्थित होटलों, ढाबों के किनारे सड़क तक बड़े वाहन खड़े किए जा रहे है,जबकि निर्देश हैं कि कोई भी वाहन होटल के किनारे खड़े नहीं होंगे। जबकि कई स्थानों पर इसका पालन नहीं हो रहा है। बूधाकला,कांटे,भुजैनी,सरैया चौराहा,नेदुला,डीघाबाई पास ,भैसहिया आदि ऐसे स्थान हैं,जहां पर हाईवे प्रशासन ने सड़क को क्रास करने के लिए स्थान छोड़ा है,लेकिन इन स्थानों पर संकेतक तक नहीं लगाए गए हैं। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर रिफ्लेक्टर,संकेतक ,रेडियम लगाने की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है। टेमा रहमत से लेकर मगहर तक कई स्थानों पर अक्सर दुर्घटनाएं भी हो रही है। इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व नेदुला और भुजैनी के पास हुए हादसे में दो लोग घायल हो गए थे।
कई जगह पर अवैध कट
हाईवे पर कई जगह अवैध कट बनाए गए है। इसमें नवीन मंडी के सामने, मनियरा ढाबा के पास, मगहर दुर्गा मंदिर के पास,टेमा रहमत के पास ,मलोरना के पास आदि शामिल है। इन स्थानों पर दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है।
हाईवे पर 12 ब्लैक स्पॉट,तीन साल में 127 दुर्घटनाएं और 91 की गई जान
हाईवे पर 12 ब्लैक स्पॉट चिन्हित है। इसमें कांटे, सरैया, टेमा रहमत, दुर्गा मंदिर मगहर, भुवरिया, बूधाकला, रैना पेपर मिल, नेदुला,भुजैनी, मेंहदावल बाईपास,सोनी होटल और मीरगंज शामिल हैं। यातायात कार्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक ब्लैक स्पॉट वाले स्थलों पर पिछले तीन सालों में 127 दुर्घटनाएं हुई हैं। जिसमें 91 लोगों की जान चली गई थी औ 77 लोग अपंगता के शिकार हो गए थे।
हाईवे के किनारे बने होटल,ढाबों के पास सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहनों को हटवाने के निर्देश दिए गए हैं। हादसों को रोकने के लिए समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाता है। इसके साथ ही नियम तोड़ने पर चालान और शमन शुल्क की वसूली कराई जा रही है।
सत्यजीत गुप्ता,एसपी
सड़क सुरक्षा समिति में विषय का संज्ञान लिया गया है। एनएचआई के अधिकारियों से वार्ता भी की गई। साथ ही एआरटीओ को भी निर्देशित किया गया है। एनएचआई, पुलिस और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
महेंद्र सिंह तंवर,डीएम
लखनऊ- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फैजाबाद से लेकर गोरखपुर के बीच जहां सड़क टूटफूट गई है,वहां मरम्मत कराई जाएगी। जल्द ही इस दिशा में कदम उठाया जाएगा। जहां तक रहा सवाल हाईवे पर बने अवैध खतरनाक कट का तो उसे बंद कराए जाने के लिए प्रशासन व पुलिस से पत्राचार कर मदद मांगी गई है।
ललित प्रताप पाल, प्रोजक्ट डॉयरेक्टर
एनएचआई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।