जलनिकासी समस्या को लेकर महिलाओं ने सौपा ज्ञापन
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तामा (तामेश्वरनाथ) के दलित बस्ती
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तामा (तामेश्वरनाथ) के दलित बस्ती की महिलाओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर एसडीएम को सौंपा। सभी ने जल निकासी की समस्या को लेकर आवाज उठाई और जल्द से जल्द इससे निजात दिलाने की मांग किया।
रिंकी, मुन्नी, गीता आदि ने बताया कि तामा के दलित बस्ती में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे हम सभी परेशान हैं। जलजमाव के दुर्गन्ध के साथ ही संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा है। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर काफी प्रयास किया गया, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में मजबूर होकर यहां तक आना पड़ा है। इन लोगों ने मांग किया कि जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जाए। इस दौरान इसरावती, सुदामा, कुन्ती, गयतीरा, माया, रामसती, सुराती, पूनम, अनीता देवी, लीलावती आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।