प्रशासन और कृषि विभाग की टीम ने 37 दुकानों पर की छापेमारी
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद बीज मुहैया कराने के लिए
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद बीज मुहैया कराने के लिए शासन के निर्देश पर टीम गठित कर पेस्टीसाइड की दुकानों पर छापेमारी हुई। इसके लिए जिलाधकिारी स्तर से कृषि विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम गठित की गई है। अधिकारियों ने कीटनाशक, खरपतवार नाशक दवाओं के प्रतिष्ठानों की जांच की और नमूना संकलित किया। इस दौरान 37 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 14 नमूनों को सील कर जांच के लिए प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।
खलीलाबाद तहसील में उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह एवं उप जिलाधिकारी रहे। तहसील मेंहदावल में जिला कृषि अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार और उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कार्रवाई की। इसी प्रकार तहसील धनघटा में भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह व उप जिलाधिकारी ने कार्रवाई की। धनघटा में कुल 16 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से पांच कीटनाशक दवा के नमूना ग्रहण किए गए। तहसील खलीलाबाद में कुल सात दुकानों का निरीक्षण कर तीन कीटनाशक दवाओं के नमूने लिए । तहसील मेंहदावल में 14 दुकानों का निरीक्षण करते हुए छह नमूना लिया गया। दो दुकानदार, चौधरी ट्रेडर्स समदा, कसौधन कृषि सेवा केंद्र बंडा बाज़ार को निरीक्षण के दौरान दुकान बंद करने पर नोटिस जारी की गई। जिला कृषि अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि जांच में नमूना फेल पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इन प्रतिष्ठानों पर हुई छापेमारी
एग्री जंक्शन तुलसीपुर चौराहा, किसान बीज भंडार तुलसीपुर, अमन फर्टिलाइजर कसौना खुर्द, यादव खाद भंडार समदा, मौर्या बीज भंडार नारायणपुर, किसान बीज भंडार नंदौर, एग्री जंक्शन बेलहरकला, प्रवीण बीज भंडार बेलहर कला, किसान एग्री जंक्शन बेलहर कला,आईएफएफडीसी किसान सेवा केंद्र राजघाट आदि प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।