कोर्ट के आदेश पर बाप-बेटे समेत छह पर छेड़खानी का केस दर्ज
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में कोर्ट के आदेश पर बाप-बेटे समेत छह लोगों पर मारपीट और छेड़खानी का केस दर्ज किया गया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जमीनी विवाद के चलते उनके घर में घुसकर उनके पति को पीटा गया और उसे...

संतकबीरनगर। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने गुरुवार को बाप-बेटे समेत छह पर मारपीट और छेड़खानी का केस दर्ज किया। पीड़ित महिला का आरोप है कि जमीनी रंजिश को लेकर विपक्षी उसके घर में घुस कर पति को मारेपीटे। आरोप है कि उसे कमरे में खींच ले गए और अश्लील हरकत करने लगे। शोर सुनकर उसकी बेटी और गांव के तमाम लोग पहुंच गए। लोगों ने बीच-बचाव किए तो उक्त लोग धमकी देते हुए चले गए। सूचना पर डायल 112 नंबर की टीम भी पहुंची और एबुलेंस बुलाकर उसके घायल पति को अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया। रजिस्टर्ड डाक से एसपी को भी शिकायती पत्र भेजा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि बाप-बेटे समेत छह पर घर में घुस कर मारने-पीटने, छेड़खानी करने का केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।