Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsCourt Orders Case Against Accused in Madarijot Village Assault Incident

आठ महीने बाद पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज किया

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के मदारीजोत गांव में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित को पुलिस से न्याय नहीं मिला, जिसके बाद उसने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय के आदेश पर बखिरा पुलिस ने आरोपी धनरूप, सीताराम और भारत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 25 Feb 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
आठ महीने बाद पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज किया

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। मदारीजोत गांव में आठ माह पूर्व हुए हुए मारपीट के एक विवाद में थाना व पुलिस अधीक्षक से न्याय नही मिलने पर पीड़ित ने न्यायालय में अर्जी लगाई थी। आखिरकार बखिरा पुलिस ने न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पिता-पुत्र व एक अन्य पर मुकदमा दर्ज किया।

परमेश्वर पुत्र बाबूलाल निवासी मदारीजोत ने बताया कि छह जुलाई 2024 को दोस्त राकेश के साथ कार से दुर्गजोत जा रहा था। उसके घर के बगल स्थित पट्टीदार के घर शादी होने से एक व्यक्ति अपनी टेम्पो सड़क में ही खड़ी कर कही चला गया था। इस वजह से मार्ग बाधित होने से उसकी कार आगे नही जा रही थी। वह टेम्पो को हटाने जा रहा था, तभी गांव का ही एक मनबढ़ व्यक्ति धनरूप बुलेट से आकर उसे मां-बहन की गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लात घूसे से मारने पीटने लगा। जान बचाने के लिए वह घर में घुस गया, लेकिन विपक्षी सीताराम, भारत व धनरूप जबरिया उसके घर में घुस आए व उसे मारने पीटने लगे। शोरगुल सुनकर कुछ लोगों के बीच - बचाव पर आरोपीगण मौके से वापस चले गए। उसने थाने पर घटना सम्बन्धी जानकारी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। पुलिस अधीक्षक को 29 जुलाई व 13 अगस्त 2024 को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नही हुई। मजबूरन न्यायालय से गुहार लगानी पड़ी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपीगण धनरूप, सीताराम व भारत निवासीगण मदारीजोत के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें