Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsCooperative Sugarcane Development Committee Elections Rescheduled in Khalilabad

जल्द होगा सहकारी गन्ना विकास समिति खलीलाबाद का चुनाव

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में सहकारी गन्ना विकास समिति खलीलाबाद के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। शासन ने चुनाव कराने की अनुमति दे दी है और मतदाता सूची तैयार की जा रही है। पहले अक्टूबर में चुनाव स्थगित कर दिए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 5 Jan 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सहकारी गन्ना विकास समिति खलीलाबाद का चुनाव जल्द होगा। शासन ने चुनाव कराने की हरी झंडी दे दी है। इसके लिए कील कांटा दुरुस्त किया जा रहा है। सहकारिता विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। अक्टूबर माह में होने वाला चेयरमैन का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। निर्वाचन आयोग ने 30 सितम्बर को चुनाव स्थगित करने की घोषणा की थी। शासन से अब दुबारा चुनाव कराने की तिथि घोषित कर दी है। अब नए सिरे से मतदाता सूची तैयार की गई है। अंतिम मतदता सूची के प्रदर्शन के साथ ही नए सिरे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चुनाव कराने की जिम्मेदारी सहकारिता विभाग को सौंपी गई है। सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव ने बताया कि जल्द ही चुनाव की प्रकिया पूरी कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें