Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsConstruction of Substandard CC Road Resumes in Parmeshwarpur Under Official Supervision

सीडीओ के निर्देश पर सचिव ने दूर कराई कमियां

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के ग्राम परमेश्वरपुर में मानक विहीन सीसी रोड का निर्माण कार्य ग्रामीणों की शिकायत के बाद रोका गया था। सीडीओ के निर्देश पर सचिव और तकनीकी सहायक ने कमियों को दूर कराकर कार्य फिर से शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 24 Feb 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
सीडीओ के निर्देश पर सचिव ने दूर कराई कमियां

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। नाथनगर ब्लॉक के ग्राम परमेश्वरपुर में मानक विहीन सीसी रोड के निर्माण के आरोप में रुका कार्य रविवार को सचिव और टीए की निगरानी में फिर से शुरू हुआ। सीडीओ के निर्देश के बाद कार्य स्थल पर पहुंचे सचिव ने जब कमियों को दूर कराकर निर्माण शुरू कराया तब ग्रामीण संतुष्ट हुए। ग्राम परमेश्वरपुर में शुक्रवार को सीसी रोड के निर्माण का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने मानक विहीन बताते हुए निर्माण कार्य रोक दिया था। शिकायत लेकर ग्रामीण पहले बीडीओ के पास पहुंचे फिर उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से किया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। सीडीओ के निर्देश पर बीडीओ विवेकानंद मिश्र ने पंचायत सचिव शिव प्रकाश सिंह और तकनीकी सहायक को कार्य स्थल पर मौजूद रह कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया था। रविवार को पंचायत सचिव और टीए मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा बताई गई कमियों को दूर कराकर मानक के अनुसार सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया। कमियां दूर होने पर फिर से निर्माण कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीण संतुष्ट नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें