गांव स्तर पर ट्रैक की जा रही बीमारियां
Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। गांव से लेकर शहर तक के चिकित्सालयों में अब बीमारियों का
हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। गांव से लेकर शहर तक के चिकित्सालयों में अब बीमारियों का पूरा विवरण तैयार किया जा रहा है। उसी अनुरूप शासन में बीमारियों के लिए बजट निर्माण के साथ दवाओं का आवंटन किया जाएगा। जिले में 35 प्रकार की संक्रामक बीमारियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इसके लिए एक पोर्टल को भी लांच किया गया है। जिस क्षेत्र में जो बीमारी तेजी से फैल रही है उसको उसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया जा रहा है।
संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई। विभाग के एक- एक कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला अस्पताल के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया गया है। इसके लिए कई बार लोगों को अपडेट किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी से विभाग पूरी तरह से निपट सके। शासन यह जानना चाह रहा है कि किस क्षेत्र विशेष में कौन सी बीमारी अधिक फैल रही है। ताकि उस क्षेत्र में उसी प्रकार की दवाओं को भेजा जा सके।
इसके लिए एएनएम से लेकर सीएचओ तक को प्रशिक्षित किया गया है। अब यह कर्मचारी गांव में फैलने वाली बमारी का पूरा विवरण पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इसी प्रकार पीएचसी-सीएचसी को भी अपना -अपना लॉग-इन और पासवर्ड दे दिया गया है, ताकि वह अपने क्षेत्र में फैलने वाली बीमारी का डाटा संकलित करने के साथ ही पोर्टल पर अपलोड करें। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरपी मौर्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है और सहायक के रूप में महामारी रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है।
बोले विशेषज्ञ
बीमारियों के बारे में पूरा विवरण संकलित किया जा रहा है और विभाग के आईडीएसपी पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। इससे यह भी अंदाजा लग जाता है कि जिले के किस क्षेत्र में कौन सी बीमारी अधिक फैल रही है।
- डॉ मुबारक अली
महामारी रोग विशेषज्ञ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।