रेल लाइन के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में खलीलाबाद-बॉसी नई रेल परियोजना के तहत 31 गांवों और मेंहदावल के 25 गांवों के किसानों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मुआवजे की प्रक्रिया...
संतकबीरनगर। खलीलाबाद-बॉसी नई रेल परियोजना में तहसील खलीलाबाद के 31 ग्राम व तहसील मेंहदावल के 25 ग्राम प्रभावित हैं। इन गांवों के प्रभावित किसानों को अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि रेल परियोजना में प्रभावित ग्रामों की भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही के लिए धारा 20क व 20ई का गजट प्रकाशन कराया जा चुका है। गजट प्रकाशन के बाद उक्त परियोजना में प्रभावित भूमि का व्यवस्था के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में जिलाधिकारी सर्किल दर का 04 गुना तथा शहरी क्षेत्र में जिलाधिकारी सर्किल दर के 02 गुना के दर से प्रतिकर भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सर्किल दर मूल्यांकन सूची आॉनलाईन भी उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।