Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsClimate Change Impact Health Department to Address Weather Changes and Heatwave Preparedness

मौसम के बारे में अपडेट होगा स्वास्थ्य विभाग

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम का मिजाज बदल रहा है, जिससे स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग अब हीटवेव और मौसम के बदलाव के बारे में अस्पतालों को सूचना देगा, ताकि तैयारी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 28 Feb 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
मौसम के बारे में अपडेट होगा स्वास्थ्य विभाग

संतकबीरनगर। जलवायु परिवर्तन की वजह से मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कोरोना काल के बाद से मौसम का बदलाव लोगों को परेशान कर रहा है। समय से पहले गर्मी दस्तक दे रही है। हीटवेब व मौसम के अन्य पूर्वानुमान के बारे में अब स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया जाएगा। ताकि मौसम के बदलाव की वजह से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने पर दुष्प्रभाव को कम किया जा सके। अस्पताल को भी उसी अनुरूप एलर्ट किया जाएगा। बीते वर्ष हीट वेब की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था। शासन से सूचना मिलने के बाद दिन में 11 बजे के बाद से सायं तीन बजे तक लोगों को घर के बाहर नहीं निकलने के लिए जिलाधिकारी स्तर से एडवाइजरी जारी की जाती थी। हीटवेव की वजह से अधिक संख्या में लोग बीमार होकर आस्पताल पहुंच रहे थे।

इसी के साथ अस्पताल के लिए भी एडवाइजरी जारी होने लगी। अब शासन से स्वास्थ्य विभाग को भी जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न होने वाली विसंगति के बारे में अपडेट किया जाएगा, ताकि अस्पताल उसी अनुरूप अपनी तैयारी करें। दवाओं का पहले से इंतजाम करें, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों का समय से इलाज किया जा सके।

इसके लिए उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरपी मौर्य को दस दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया है। अब डा. आरपी मौर्य जिले के चिकित्सकों को हीटवेब के साथ मौसम के अन्य प्रभाव से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में पीएचसी- सीएचसी के चिकित्सकों को अपडेट करेंगे और अस्पताल आने वाले मरीजों का उसी अनुरूप इलाज किया जाएगा।

उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरपी मौर्य ने कहा, जलवायु परिवर्तन की वजह से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में प्रदेश मुख्यालय से अपडेट किया जाएगा। उसी अनुरूप अस्पताल की तैयारी होगी और अस्पताल आने वाले मरीजों का इलाज भी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें