Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsClear Path for Madya Power House Construction in Sant Kabir Nagar

मड़या पावर हाउस के निर्माण का रास्ता साफ, डीएम ने दी दूसरी जमीन

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शहर के मड़या पावर हाउस के निर्माण का रास्ता साफ हो

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 10 Nov 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शहर के मड़या पावर हाउस के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पिछले कई महीनों से भूमि विवाद के कारण धन उपलब्ध होने के बावजूद पावर हाउस का निर्माण शुरू नहीं हो पाया था। पहले स्थानीय स्तर पर भूमि विवाद को निपटाने का प्रयास किया गया। लेकिन मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। हाईकोर्ट में प्रकरण की सुनवाई चलने के कारण जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने पावर हाउस के लिए दूसरी जमीन एलॉट कर दिया है। अब मड़या की जगह शहर मैलानी में पावर हाउस का निर्माण होगा। जमीन आवंटित होने के बाद ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।

जिला मुख्यालय की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पावर हाउस स्वीकृत हुआ था। 6.5 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले पावर हाउस के लिए जो जमीन चिन्हित की गई थी उसको लेकर विवाद शुरू हो गया। एक इंटर कॉलेज के प्रबंधतंत्र ने उक्त भूमि को विद्यालय की भूमि बताते हुए हाईकोर्ट में वाद दायर कर दिया। बिजली विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरा करने के बाद ठेकेदार को कार्य कराने के लिए निर्देशित किया था। लेकिन जमीन न मिलने के कारण ठेकेदार परेशान थे। अब जिलाधिकारी ने पावर हाउस के लिए दूसरी जमीन अवंटित कर दिया। मैलानी में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के सामने नई भूमि आवंटित की गई है। जहां पर ठेकेदार ने काम शुरू करा दिया है।

मगहर में स्थापित होगा नया पावर हाउस

मगहर कस्बे की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिलाधिकारी ने नए पावर हाउस की स्थापना के लिए बिजली विभाग को निर्देशित किया है। इसके लिए जमीन आवंटित कर दी गई है। प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति के बाद कार्य शुरू होगा। पावर हाउस के स्थापना से मगहर कस्बे की बिजली की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें