Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsCelebrating Our Children Educational Festival at Nathnagar School Recognizes 55 Students

बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर बनाने में हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम कारगार

Santkabir-nagar News - नाथनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को 'हमारा आंगन, हमारे बच्चे' उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 55 निपुण बच्चों को स्टेशनरी किट देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ विवेकानंद मिश्र ने शिक्षा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर बनाने में हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम कारगार

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाथनगर पर शनिवार को हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की गई। निपुण हुए 55 बच्चों को स्टेशनरी किट देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ विवेकानंद मिश्र ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर अतिथिगणों को बेसिक विभाग की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में परिषदीय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बीडीओ विवेकानंद मिश्र ने कहा कि इस तरह का प्रयास सराहनीय है। निश्चित ही इससे बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर होगा। शिक्षक और आंगनबाड़ी की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन बच्चों की देखभाल, शिक्षण एवं संस्कार पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। बच्चे आगे की शिक्षा तभी आसान तरीके से पा सकेंगे जब बुनियाद मजबूत होगी। बीईओ अरुण सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र एक ऐसा स्थान है जहां गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चे आसानी से पहुंच सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एकेडमी की तरह परिषदीय विद्यालय पर शिक्षा गुणवत्तापूर्ण संचालित हो रही है। एनसीआरटी की किताबें बच्चों के लिए हितकारी है। संचालन कर रहे शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता और अरुण यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी और परिषदीय विद्यालय आपसी सामंजस्य के साथ बच्चों को बढ़िया शिक्षा के साथ संस्कारयुक्त भी दे रहा है। जो मजबूत राष्ट्र बनाने में एक कड़ी का काम करेगा। इस दौरान 22 निपूर्ण और 33 आंगनबाड़ी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एडीओ आईएसबी अभय प्रताप सिंह, सीडीपीओ, राम करन यादव,मनीराम चौधरी, रेखा चौधरी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें