Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsCelebrating Lord Baden Powell s Birth Anniversary at Mehandawal BRC

प्राथमिक विद्यालय में स्काउट गाइड के संस्थापक की मनाई गई जयंती

Santkabir-nagar News - मेंहदावल में स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल की जयंती मनाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने उनके जीवन-दर्शन को आदर्श मानवता की प्रेरणा बताया। कार्यक्रम में बच्चों ने स्काउट गाइड ड्रेस पहनकर झंडे को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक विद्यालय में स्काउट गाइड के संस्थापक की मनाई गई जयंती

मेंहदावल,हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को मेंहदावल बीआरसी पर स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड पावेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि लार्ड पावेल का जीवन-दर्शन हमें आदर्श मानवता की ओर ले जाने प्रेरित करता है। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्र ने कहा कि लार्ड बेडेन पावेल का जीवन-दर्शन उन्होंने नवयुवक स्काउटों को मानवता की सेवा करने की सीख देता है। वे प्रत्येक मनुष्य के लिए अनुकरणीय हैं। बाल्यावस्था से ही वे प्रकृति प्रेमी थे। उन्हें प्राकृतिक परिवेश बहुत अच्छा लगता था। वह सुबह-सुबह घूमने निकल जाते थे कई प्रकार के शारीरिक अभ्यास करते थे।

प्रारम्भिक शिक्षा के बाद उस समय होने वाली एक सैनिक परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों में अनुशासन व देशभक्ति की भावना भरती है। इस अवसर पर बच्चों ने स्काउट गाइड ड्रेस पहनकर थर्ड पावर के जयंती के अवसर पर झंडे को सलामी दी। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, रामायन, सुनील कुमार शुक्ला, नम्रता सिंह, हर्षवर्धन सिंह समेत कई मौजूद रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसौना कलां, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर भी उनकी जयंती मनाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें