Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBus Route Diversion Causes Passenger Distress in Sant Kabir Nagar Amid Kumbh Mela Crowds

रूट डायवर्जन से बसें कम आने से परेशान हो रहीं सवारियां

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में बसों के रूट डायवर्जन के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रशासन ने बड़े वाहनों के चलने पर रोक लगाई है। इससे लखनऊ, कानपुर और अन्य शहरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 10 Feb 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
रूट डायवर्जन से बसें कम आने से परेशान हो रहीं सवारियां

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बाहर से आने वाली बसें रूट डायवर्जन से कम आ रही हैं। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं। महाकुंभ से होकर अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते रूट डायवर्जन किया गया है। आयोध्या-फैजाबाद में लग रहे जाम व रूट डायवर्जन के चलते गोरखपुर, बस्ती, लखनऊ, कानपुर समेत अन्य शहरों को जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

हालत यह है कि महाकुंभ के बाद अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रशासन ने हाइवे पर बड़े वाहनों के संचलन पर रोक लगा दी है। इससे जिन लोगों को लखनऊ, कानपुर समेत अन्य शहरों को जाना है वे मेहदावल बाईपास पर घंटों सवारी का इंतजार कर रहे हैं। इससे इस चौराहे पर यात्रियों की भीड़ लगी रह रही है। जिन लोगों के पास निजी साधन है। उन्हें तो कुछ आसानी तो हो रही है लेकिन बस्ती, अयोध्या, सहजनवां समेत अन्य स्थानों पर रोक लगाने से हर कोई परेशान हो रहा है। सामान्य दिनों में मेंहदावल बाईपास पर बसों की कतारें लगी रहती थीं। जो सवारियों के आने का इंतजार करतीं थीं। अब काफी देर तक यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है। इससे काफी देर तक लोग परेशान हो रहे हैं। बस के आते ही चढ़ने के लिए यात्री टूट पड़ रहे हैं। पहले से आ रही बसों में जगह न मिल पाने से यात्रियों को दूसरी बसें आने का इंतजार करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें