Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBuniyaad Talent Search Exam Awards Ceremony Preparation Completed in Lohrauli

पुरस्कार वितरण की तैयारी पूरी, आज होगा सम्मान समारोह

Santkabir-nagar News - लोहरौली में बुनियाद टैलेंट सर्च परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सम्मान समारोह में कक्षा 6 से 11 तक के 162 बच्चों और 25 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
पुरस्कार वितरण की तैयारी पूरी, आज होगा सम्मान समारोह

लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। बुनियाद टैलेंट सर्च परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर टेंट व कुर्सियां लग गई हैं। सम्मान समारोह में बच्चों के साथ शिक्षक व सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह को भव्य करने के लिए कैम्पस पूरी तहर से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी व गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति शामिल होंगी। सम्मान सामारोह के आयोजनकर्ता कमरे आलम सिद्दीकी ने बताया कि पुरस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था किया गया है। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 11 तक के 162 बच्चे व जूनियर व सीनियर स्तर के 25 शिक्षक को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन, जीआईसी खलीलाबाद की प्रधानाचार्य सबीहा मुमताज सभी विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें