बेरहमी से युवक को पीटने के मामले में चार पर केस दर्ज
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के खलीलाबाद में एक युवक दर्शन कुशवाहा की रंजिश में बेरहमी से पिटाई की गई। उसे गंभीर चोटें आई हैं। युवक ने पत्नी और मां के साथ कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक महिला समेत चार...
संतकबीरनगर, संतकबीरनगर। दो दिन पूर्व खलीलाबाद शहर के गोस्तमंडी रोड के पास कुछ लोगों ने रंजिश में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से युवक को गंभीर चोटें आई। शनिवार को अपनी पत्नी और मां के साथ घायल युवक कोतवाली पहुंचा और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
कांशीराम आवास निवासी 23 वर्षीय दर्शन कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय केशव प्रसाद कुशवाहा का आरोप है कि वह आर्केस्ट्रा की गाड़ी चलाता है। तीन महीना पहले आर्केस्ट्रा में नाचने वाली गोरखपुर की युवती से शादी किया है। खुशहाल पूर्वक उसका परिवार रहता है। आरोप है कि नौ जनवरी की रात करीब दस बजे गोस्तमंडी गली टीवीएस एजेंसी के पास विवाद को लेकर मनीष निवासी बरई टोला, पंकज जायसवाल, श्रीवास्तव और पूजा निवासी छोटी सरौली ने उसे लात-घूसों, लाठी-डंडे से मारा पीटा। उसकी मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिए। उसे मारपीट कर छोड़ कर भाग गए। दर्शन कुशवाहा ने बताया कि वह रात भर घायल होकर पड़ा रहा। अगले दिन उसे परिवार के लोग मिले। पिटाई से उसे गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि इस मामले में मनीष, पंकज जायसवाल, श्रीवास्तव और पूजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।