राइस मिल संचालक से झपट्टा मार कर मोबाइल छीन ले गए बदमाश
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने राइस मिल संचालक

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने राइस मिल संचालक से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए। पीड़ित ने बदमाशों का पीछा भी किया,लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ छिनैती का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस औद्योगिक क्षेत्र और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
कोतवाली क्षेत्र के फेरुसा निवासी उमेशचंद द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय सदानंद द्विवेदी वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में स्थित गायत्री राइस मिल में रहते भी हैं। राइस मिल संचालक उमेश चंद द्विवेदी 23 अप्रैल की शाम सात बजे के करीब अपनी पत्नी संध्या देवी के साथ फायर स्टेशन के बगल में टहल रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर उनकी मोबाइल छीन ले गए। वे बदमाशों का पीछा भी किए,लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। इस मामले में पीड़ित उमेशचंद द्विवेदी ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ छिनैती का केस दर्ज कराया। पीड़ित ने बदमाशों की बाइक का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। जिसके आधार पर पुलिस की जांच आसान हो गई है। वैसे पुलिस सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।
औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आने-जाने वाले सभी मार्गों पर हाई फ्रिक्वेंसी वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देने वाला शख्स कैमरे में कैद हो जाएगा। राइस मिल संचालक के साथ हुई वारदात में शामिल बदमाश भी पुलिस ने छुप जरूर सकते हैं,लेकिन बच नहीं सकते हैं। उद्योग बंधु की बैठकों में बार-बार औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने के लिए मांग की जाती रहती है।
अरविंद पाठक,
अध्यक्ष, यूपी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
पीड़ित के साथ घटित घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही पुलिस मामले का पर्दाफाश कर देंगी।
अजीत चौहान,
सीओ सदर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।