Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBhitiwa Tola Faces Urgent Infrastructure Issues Amidst Commercial Growth in Santkabir Nagar

भिटवा टोला में भी नागरिकों को मुकम्मल सुविधा नहीं

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के भिटवा टोला मोहल्ले में नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। यहां की गंदगी और जाम की स्थिति से लोग परेशान हैं। बिजली पोलों की सुरक्षा चिंता का विषय है। नगर पालिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 1 Feb 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
भिटवा टोला में भी नागरिकों को मुकम्मल सुविधा नहीं

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शहर की सबसे घनी आबादी भिटवा टोला की मानी जाती है। पुरानी सब्जी मंडी से लेकर वार्ड की सीमा शुरू होती है और समय माता मंदिर परिसर तक पहुंच कर समाप्त हो जाती है। इस वार्ड में कामर्शियल क्षेत्र अधिक है। यानी नगर पालिका के आय के स्रोत का जरिया भी यह वार्ड बखूबी बनता है। फिर इस वार्ड में नागरिकों को मुकम्मल सुविधा नहीं मिल पा रही है। शहर के अंदर फ्लाई ओवर जहां से शुरू होता है उसके दक्षिण की ओर भिटवा वार्ड पूरी तरीके से शुरू हो जाता है। मेहदावल चौक से लेकर के फ्लाईओवर के नीचे तक भितवा टोला का यह एरिया कमर्शियल क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। होटल से लेकर के बड़े काम्प्लेक्स तक इस एरिया में पाए जाते हैं। इसी मोहल्ले में पुरानी सब्जी मंडी भी पाई जाती है। सब्जियों की दुकान लगने की वजह से इस क्षेत्र में अक्सर जाम लगा रहता है। इसके लिए पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। फिर उससे निकलने वाला कूड़ा कचरा भी लोग सड़क के किनारे फेंक देते हैं। इसकी वजह से समूची गंदगी से कराहती रहती है। रेलवे लाइन के उत्तर और शहर के मध्य मुख्य सड़क के दक्षिण बसा वार्ड भले ही कमर्शियल काम्प्लेक्स और रोजगार के लिए जाना जाता है, लेकिन वार्ड के अंदर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है। इसकी वजह से यहां के नागरिकों का जीवन मुश्किल हो गया है। नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका और सभासद भी मोहल्ले के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। जिस तरह से यहां पर काम किया जाना चाहिए उसके अनुरूप यहां पर काम नहीं हुआ है। बिजली, पानी, सड़क सारी व्यवस्थाएं दोयम दर्जे की हैं। मोहल्ले की व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित करने के लिए नगरिकों ने कई बार नगर पालिका में आवेदन किया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं।

वर्ष भर में भी नहीं सुधरी समय माता तालाब की सूरत

भिटवा टोला मोहल्ले में समय माता मंदिर का पोखरा भी आता है। यह पोखरा पूरी तरीके से गंदगी से भरा पड़ा है। समूचे मोहल्ले का पानी इसी तालाब में गिराया जाता है। इसकी वजह से तालाब पूरी तरह से गंदा हो गया है। पर्यटन विकास और नगर विकास मंत्रालय से इस पोखरे के सुंदरीकरण के लिए करोड़ों रुपए का धन अवमुक्त कर दिया गया। पिछले डेढ़ सालों से तालाब का सुंदरीकरण किया जा रहा है लेकिन इसकी मूलभूत ढांचे में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है। अभी भी भिटवा टोला के लोग इसी तालाब में गंदा पानी गिरा रहे हैं। पोखरा पूरी तरीके से जलकुंभी से भरा पड़ा है इसके चलते इसकी सुंदरता को ग्रहण लग गया है। पोखरे का सुंदरीकरण का काम देख रहे केसरी राय का कहना है कि 80 फ़ीसदी कम पूरा हो चुका है। इस गर्मी में तालाब को पूरी तरीके से सुंदर बना दिया जाएगा और यह तालाब शहर के पर्यटन के आकर्षण का केंद्र भी होगा।

घर से सटकर जा रहा विद्युत पोल बड़ा खतरा

भिटवा टोला मोहल्ले की आबादी बहुत सघन होने की वजह से जो भी विद्युत पोल लगाए गए हैं। वह लोगों के घरों से सटकर ही जा रहे हैं। इसकी वजह से मोहल्ले के लोगों को हर समय सतर्क रहना पड़ता है। बच्चों को लोग छत पर जाने से रोकने रहते हैं। स्थानीय लोगों को इस बात का डर सताता है कि कभी भी बिजली होने की वजह से बड़ा खतरा हो सकता है। यही कारण है कि लोग अपने बच्चों को छतों पर नहीं जाने देते हैं। बरसात के मौसम में अक्सर लोगों के घरों में बिजली उतरने लगती है। इस बारे में बिजली विभाग से कई बार शिकायत की गई लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।

जाम का कारण बनती है सब्जी मंडी

शहर का गोला बाजार जहां से समाप्त होता है वहीं से भिटवा टोला मोहल्ला शुरू हो जाता है। मोहल्ले की शुरुआत जहां से होती है वहीं सब्जी मंडी लगती है। इसकी वजह से पूरे दिन जाम लगा रहता है। लोगों को इसकी वजह से अधिक दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। जाम की वजह से 15 मिनट का रास्ता आधे घंटे में तय करना पड़ता है। जाम लगने की वजह से कोतवाली पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

खाली प्लाट में जमा है जलकुंभी

संतकबीरनगर। भिटवा टोला मोहल्ले में एक खाली पड़े प्लांट में बड़े पैमाने पर जलकुंभी जमा हुई है। लोगों के घरों से निकलने वाला पानी इसी प्लाट में आकर जमा होता है। इसकी वजह से हर समय पानी भरा रहता है। लगातार पानी मिलने की वजह से जलकुंभी लगातार बनी रहती है।

ईओ नगरपालिका अवधेश कुमार भारती ने कहा कि भिटवा टोला के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जल्द ही सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त होंगी। साफ-सफाई का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जल्द ही नाली और खड़ंजा का निर्माण होगा। इससे मोहल्लेवासियों की समस्याएं जल्द दूर हो जाएंगी।

चेयरमैन खलीलाबाद जगत जायसवाल भिटवा टोला मोहल्ले के विकास के लिए लगातार काम कर लिया जा रहा है। जल्दी इस मोहल्ले की सूरत बदली हुई नजर आएगी। समय माता मंदिर पोखरे के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। काम पूरा होने के बाद यह शहर के लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बनेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें