शहर में शामिल हुए बीते तीन वर्ष नहीं हुआ कोई काम
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के नगर पंचायत बेलहर के सेहुआनाथ मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। तीन साल पहले शहर में शामिल होने के बावजूद, नालियों और सड़कों की स्थिति खराब है। जल निकासी की समस्या के कारण गंदगी...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत बेलहर का सेहुआनाथ मोहल्ला अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। हालत यह है कि यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। गांव से शहर में शामिल हुए तीन वर्ष बीत गया लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। यहां की टूटी नालियां व सड़क और हर तरफ फैली गंदगी से हर कोई परेशान है। बरसात के समय में यहां के लोगों का जीवन नरकीय बन जाता है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोग अपने दरवाजे पर गड्ढा बनाकर नाली की पानी इकट्ठा कर रहे हैं। इसके अलावा गांव में सफाई भी नहीं होती है। इस कारण गन्दगी पसरी है। लोगों का कहना है कि इससे अच्छी व्यवस्था तो तब ही थी जब वे गांव में शामिल थे।
नगर पंचायत बेलहर के बेलहर बाजार से वार्ड एक की जल निकासी के लिए बनी नाली ध्वस्त है। इन नालियों का निर्माण ग्राम पंचातय में बहुत पहले कराया था। नगर पंचायत बनने के बाद इस पर कोई काम नहीं हुआ। नाली से निकासी न होने से गंदा पानी जमा रहता है और गर्मी के मौसम बीमारी का कारण बनता है। नाली से निकल रही बदबू से लोगों का रहना दुश्वार हो जाता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। पानी की निकासी न होने से टोला से निकला हुआ गंदा पानी सड़क पर भरकर तालाब बन जाता है। राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगो का घर से निकलना दुभर हो जाता है और लोग मजबूरन गंदे पानी से निकलने को मजबूर होते हैं। सहुआनाथ मोहल्ले में बदहाली अधिक है। यहां भी नाली नहीं बनी है। जो पुरानी बनी है वह खुली पड़ी है। जगह-जगह टूट भी गई है। इससे नालियों का पानी सड़कों पर बहता है। इस कारण सड़क भी बदहाल हो जा रही है।
---------------------
स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां
मोहल्ले में चारो ओर गंदगी ही गंदगी फैली है। मोहल्ले में कहीं भी कूड़ा पात्र न होने से अपने घरों से निकली गंदगी को लोग खाली जगहों पर फेकने को मजबूर हैं। इसकी समय- समय पर सफाई न होने से मोहल्ले का कोई भी खाली हिस्सा नहीं बचा है, जहां गंदगी फैली हुई न दिखाई दे रही हो। सरकार गंदगी को लेकर कागजों में गम्भीर दिखाई दे रही है। जिसकी हकीकत को मोहल्ले में फैली गंदगी बयां कर रही है। जो सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रही है।
---------------
धंसी सड़क से चलने को लोग मजबूर
धंसी सड़क से चलने को सहुवानथ वार्ड के लोग मजबूर हैं। वार्ड सीसी रोड, इंटरलॉकिंग दूर की बात है आज भी लोग खड़न्जे और कच्चे रास्ते से ही आते जाते हैं। मुख्य सड़क भी बदहाल है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे से आए दिन कोई न कोई गिरकर चुटहिल हो जाता है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसके मरम्मत की मांग किया, लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया।
--------------
वार्ड का बड़ा है क्षेत्रफल
वार्ड नम्बर एक का क्षेत्रफल काफी बड़ा है। इस वार्ड के लोग बुनियादी सुविधाओं से महरूम है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत बनने से एक आस लगी थी की जल निकासी की समस्या रास्ते की समस्या से निजात मिलेगी । लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वचिंत हैं। ग्राम पंचायत ने जो काम कराया था वहीं काम हुआ है। नगर पंचायत में शामिल होने के बाद कुछ भी नहीं कराया गया है। जबकि सभी को उम्मीद थी कि शहर में शामिल हो रहे हैं तो अब व्यवस्था सुधर जाएगी।
---------------
हर घर नल योजना हुई फेल
सहुआनाथ वार्ड में हर घर नल की योजना भी फेल है। अभी तक पेयजल सप्लाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण स्थानीय लोग इंडिया मार्का हैंडपंप अथवा देशी हैंडपंप का पानी पीने को मजबूर है। जबकि शासन का निर्देश है कि प्रत्येक गांव, वार्ड में घर-घर टोटी का पानी पहुंचाया जाएगा। जिम्मेदारों की नाफरमानी इस पर भारी पड़ रही है।
-----------------
मच्छरों का बढ़ा प्रकोप
सेहुआनाथ वार्ड के लोग गन्दगी के साथ ही मच्छरों के प्रकोप से भी परेशान हैं। यहां के लोगों का कहना है कि कभी छिड़काव भी नहीं होता है। यदि नियमित छिड़काव होता तो मच्छरों का प्रकोप इस कदर नहीं होता। लोगों ने कहा कि सफाई कर्मी भी नियमित सफाई नहीं करते हैं। इस कारण चारो तरफ गन्दगी का अम्बार है।
------------------
ग्रामीण शेड्यूल के अनुसार मिलती है बिजली
नगर पंचायत में शामिल होने के बाद भी बिजली आज भी ग्रामीण क्षेत्र के शेड्यूल के अनुसार ही मिलती है। गांव में तार लटके हैं। वहीं पुराने पोल और जर्जर तार के सहारे बिजली की सप्लाई हो रही है। एक बार फाल्ट होता है तो उसे ठीक कराने के लिए लंबी जद्दोजहद करनी पड़ती है। लोगों ने मांग किया कि वार्ड की बिजली व्यवस्था को शहरी के अनुसार किया जाए। जिससे शहर में शामिल होने का सभी को लाभ मिल सके।
नगर पंचायत बेलहर कला के चेयरमैन सुरेंद्र निषाद ने कहा कि वार्ड में जो भी समस्या है उसका धीरे-धीरे समाधान हो रहा है। ध्वस्त नाले के निर्माण के कुछ काम आ गए हैं सभी वार्ड एक साथ काम नहीं हो पाया है। धीरे-धीरे सब काम शुरू हो जाएगा। कुछ प्रस्ताव अभी गए हैं। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद वह भी काम शुरू हो जाएंगे। धीरे-धीरे सभी वार्ड का विकास होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।