छात्र अनूप का हुआ प्रान्तीय अण्डर-14 हैण्डबाल टीम में चयन
संतकबीरनगर के उतरावल गांव के अनूप, जो उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के छात्र हैं, का चयन प्रान्तीय अण्डर-14 हैण्डबाल टीम में हुआ है। उन्होंने चार माह तक प्रशिक्षण लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अनूप...
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम झाँसी में हुए स्कूली प्रतियोगिता के आधार पर तहसील क्षेत्र के उतरावल गांव के निवासी अनूप पुत्र चन्द्रकेश का चयन प्रान्तीय अण्डर-14 हैण्डबाल टीम में हुआ है। अनूप उच्चतर प्राथमिक विद्यालय उतरावल के विद्यार्थी हैं।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिताभ विश्वकर्मा एवं खेल प्रशिक्षक रमेश प्रसाद के कुशल निर्देशन तथा कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम खलीलाबाद के हैण्डबाल कोच ध्रुव कुमार विमल के मार्गदर्शन में उक्त छात्र विगत चार माह से हैण्डबाल खेल की बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। अनूप के प्रान्तीय टीम में चयन से जिले के बेसिक शिक्षा परिषद में खुशी एवं हर्ष का माहौल व्याप्त है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने चयनित बच्चे को माला पहनाकर उसका स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया। उक्त अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त शिक्षक संगठन के पदाधिकारी समस्त अनुदेशक गण की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही। छात्र का चयन होने पर जयभान चौधरी, अनिल सिंह, रामसनेही यादव, संजू यादव, कृष्णा, सतीश, सुनील, वीरेन्द्र राय, भीम, लाल बहादुर राय, प्रखर, अखिलेश राय, बैटी राय आदि शिक्षक एवं ग्रामवासियों ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।