Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsAnnual Sports Event Promotes Inclusive Development and Team Spirit in Sant Kabir Nagar

खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हुआ, जिसमें खेल प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और समावेशी विकास को बढ़ावा दिया। प्रबन्ध निदेशक पुष्पा चतुर्वेदी और अन्य अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खेल प्रतिस्पर्धा के साथ - साथ समावेशी विकास की वृद्धि का माध्यम भी होता हैं। एक स्वस्थ्य शैक्षणिक परिवेश के लिए खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन और क्रियान्वयन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है। यह बातें वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रबन्ध निदेशक पुष्पा चतुर्वेदी ने कही। प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहाकि खेल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, शरीर और बुद्धि का समन्वय खेल में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता हैं। क्रीड़ा समन्वयक श्रीकृष्ण पाण्डेय ने बताया कि खेल के माध्यम से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है साथ ही टीम भावना, सहभागिता आदि का भी विकास होता है। विजय- पराजय तो ऊर्जा का एक माध्यम है।

क्रीड़ा संयोजक डॉ अमरनाथ पाण्डेय ने कहा कि खेल और शिक्षा छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास का साधन होता है। द्वितीय दिवस पर डिस्कस थ्रो, भाला क्षेपण,दौड़-कूद,रस्सा- कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में अनन्या,रेनू, डिम्पल, नैन्सी, रितिका की टीम ने नीतू, संध्या, निधि, रागिनी,ज्योति की टीम को 15 मिनट के कड़े मुकाबले में पराजित किया। इस दौरान डॉ केएम त्रिपाठी, डॉ अजय कुमार, नीरज राव, विशाल सिंह, शाहिदा खातून, श्रीकृष्ण पाण्डेय, सह समन्वयक विशाल सिंह,संयोजक सीमा पांडेय, सह संयोजक संदीप पाण्डेय,रितेश त्रिपाठी,नागेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें