Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsAnnual Sports Competition Held at Bindu Devi Memorial Academy

चार दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Santkabir-nagar News - धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील क्षेत्र के ठकुराडांड़ी स्थित बिंदु देवी मेमोरियल एकेडमी व रामेश्वर प्रसाद मौर्य स्मारक इंटर कॉलेज के संयुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 19 Dec 2024 02:07 AM
share Share
Follow Us on

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद।

धनघटा तहसील क्षेत्र के ठकुराडांड़ी स्थित बिंदु देवी मेमोरियल एकेडमी व रामेश्वर प्रसाद मौर्य स्मारक इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बुधवार को हैंसर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधिनीलमणि ने दीप प्रज्वलित कर किया। दौड़ के प्रतिभागियों को एनसीसी के गन से फायर कर रवाना किया।

कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए नीलमणि ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल बहुत जरूरी है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में शिव प्रथम, आयुष दूसरे व आयुष चौहान तीसरे स्थान रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम स्थान, शिखा दूसरा वह सौम्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग के चौथी कक्षा के अनुराग की टीम कबड्डी प्रतियोगिता में विजई रही तो वहीं पांचवी कक्षा के उत्कर्ष की टीम ने बाजी मारी, छठवीं के अजीत ने कबड्डी प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया तो सातवीं के आयुष आठवीं के शिवम, 11वीं के राम अवतार तथा 12वीं के जयचंद की टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में जीत हासिल की। बालिका वर्ग की चौथी व पांचवी कक्षा की दीपिका की टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में जीत हासिल की तो छठवीं व सातवीं की मनीषा नवी की, प्रियंका दसवीं की, सना 11वीं और 12वीं की तानिया की टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इस मौके पर प्रधानाचार्य राम केवल यादव, श्यामजीत, संजय, आनंद, जनार्दन, दिनेश, अनिल, सचिन, मुरसलीन, अभिमन्यु, गोविंद, रमन, कृष्णमाधव, पम्मी, अंकिता, पूजा, विद्या, अंशिका, शिप्रा, सुमन, बिंदू और समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें