Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsAnkit Chaurasia Achieves 98 295 Percentile in JEE Main 2025 from Sant Kabir Nagar

सब्जी बेचने वाले के बेटे ने किया कमाल

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के नगवां गांव के अंकित चौरसिया ने जेईई मेन 2025 में 98.295 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। अंकित का सपना आईआईटी से बीटेक करना है। उनके पिता रामरूप चौरसिया ने सब्जी बेचकर उनकी पढ़ाई कराई। परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 17 Feb 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
सब्जी बेचने वाले के बेटे ने किया कमाल

संतकबीरनगर। जिले के नगवां गांव के रहने वाले अंकित चौरसिया ने जेईई मेन 2025 में कमाल किया है। अंकित ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से जेईई मेन में 98.295 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। उनका सपना आईआईटी से बीटेक करने का है। पिता रामरूप चौरसिया ने अपनी कड़ी मेहनत करके सब्जी बेचकर अपने बेटे को पढ़ाया। बेटे की सफ़लता पर पिता के सपनों को पूरा करने पर पूरा परिवार झूम खुशी से झूम उठा है। अंकित ने 10वीं तक की अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई गांव के पास स्कूल से इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल खलीलाबाद में की है। जेईई मेन 2025 की सेशन-1 परीक्षा में अंकित ने भी 98.295 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। अंकित ने बताया कि हमारा सपना आईआईटी से बीटेक करने का है। अंकित के पिता सब्जी बेचते हैं। गरीबी के बावजूद बेटे को पढ़ाने से कभी पीछे नहीं हटे। अंकित के पिता के मित्र राम रेखा गुप्ता ने बताया कि वे प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि कोटा में कोचिंग क्लास ज्वाइन करना भी दूर का सपना था। अंकित ने खलीलाबाद के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ाई की और जेईई की तैयारी के लिए ऑनलाइन सोर्स से मदद ली। अंकित ने साबित कर दिया कि लगन और कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें