मरीज होने के बाद भी नहीं मिला पोर्टल पर फीड, जताई नाराजगी
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया ने मरीजों का
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया ने मरीजों का ब्यौरा पोर्टल पर फीड न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कर्मचारियों को सभी मरीजों का ब्यौरा अपडेट करने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार के निरीक्षण में उन्होंने जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय कर्मियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि विभागीय पोर्टल पर मरीजों, टीकाकरण व अन्य संचालित योजनाओं का डाटा नहीं दिख रहा है। जिससे जिले की प्रगति खराब हो रही है। यहां पर कुष्ठ व टीबी के मरीजों का उपचार चल रहा है, लेकिन वह पोर्टल पर नहीं दिख रहा है। ऐसे में उन्होंने सभी को डाटा फीड करने के लिए जिम्मेदारी दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार अंर्तगत कुष्ठ के चार मरीजों का उपचार चल रहा है, लेकिन विभाग के पोर्टल पर यह नहीं दर्शाया गया। वहीं टीबी के एक दर्जन से अधिक मरीजों का उपचार किया जा रहा है लेकिन इसका भी डाटा नहीं फीड किया गया है। क्षेत्रों में एएनएम व सीएचओ द्वारा वैक्सीनेशन तो किया गया लेकिन उसका भी डाटा फीड नहीं किया गया है। इसी तरह कई योजनाओं में डाटा आपरेटर द्वारा लापरवाही बरती गई है।
रात्रि निवास के बारे में ली जानकारी
इसके बाद उन्होंने उन्होंने डॉक्टर व विभाग के कर्मचारियों के रात्रि निवास के बारे में जानकारी ली तथा लोगों को निर्देशित किया कि जिन लोगों की जो जिम्मेदारी है वह ईमानदारी से पूरी करें। मरीजों को बेवजह रेफर न किया जाय। अस्पताल में व परिसर की सफाई ठीक से होनी चाहिए। मरीजों को अस्पताल पर बेहतर उपचार मिलना चाहिए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।