Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsAdvocates Protest for Sub-Registration Office in Dhanghata Tehsil

स्टांप एवं निबंधन मंत्री से मिले अधिवक्ता

Santkabir-nagar News - धनघटा तहसील में उप निबंधन कार्यालय की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने स्टांप एवं निबंधन राज्य मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांग रखी। 2018 में तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
स्टांप एवं निबंधन मंत्री से मिले अधिवक्ता

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय बनवाने की मांग को लेकर अधिवक्ता धरना प्रदर्शन तो कर ही रहे हैं । इसके साथ ही वह स्टांप एवं निबंधन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार से मिलकर तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय को बनवाने की मांग किया। स्टांप एवं निबंधन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को दिए गए पत्र में अधिवक्ताओं ने लिखा है कि 27 अक्टूबर 2018 को क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री श्रीराम चौहान वर्तमान ने तहसील परिसर में बने ट्रेजरी भवन में उप निबंधन कार्यालय को स्थापित करने के लिए बकायदा फीता काटकर शुभारंभ किया था। 2019 को पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश पर स्टेकर दिया गया उसके बाद भी बिना डीएम के अनुमति के एक व्यक्ति द्वारा अपनी भूमि को ट्रेजरी भवन बनवाने के लिए दान दे दिया गया।

इसमें स्टे के बावजूद भी भवन निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया। उसके बाद अधिवक्ता धरने पर बैठकर लगातार दो महीने से धरना प्रदर्शन जारी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । जिसपर मंत्री ने अधिवक्ताओं को जांच करवाकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर लाल शरण सिंह,सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें