अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 25 तक करें आवेदन
Santkabir-nagar News - अटल आवासीय विद्यालय बस्ती में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 25 जनवरी है। कोरोना महामारी के दौरान निराश्रित और पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे पात्र हैं। कक्षा 6 और 9 में 140-140 सीटें...
हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। बीईओ ज्ञानचन्द्र मिश्र ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय बस्ती में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। कोरोना महामारी के दौरान निराश्रित तथा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे इसके लिए पात्र हैं। सभी पात्र बच्चे अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जरूर कर लें। बीईओ ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा 6 तथा 9 में 140-140 सीटों पर प्रवेश होना है। जिसमें 70 बालक व 70 बालिकाओं की संख्या होगी। बस्ती मंडल के सभी पात्र बच्चे प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। संतकबीरनगर जिले से ऑफलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं। खंड शिक्षा कार्यालय से 23 से 25 जनवरी के बीच किसी भी कार्य दिवस में फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित अंतिम तिथि तक शाम पांच बजे तक संबंधित जनपदों के श्रम विभाग के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण अनाथ बच्चे संबंधित जिला प्रोबेशन कार्यालय में ही आवेदन जमा करेंगे।
आवेदन किए जाने हेतु पात्रता में श्रमिक के बच्चे के लिए पंजीकृत निर्माण श्रमिक पंजीयन के उपरान्त 30 नवंबर को कम से कम तीन वर्ष उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हो। ऐसे पंजीकृत श्रमिक के प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगे। श्रमिक का पंजीयन बस्ती मण्डल के ही जिले में होना अनिवार्य है। साथ ही कोविड की वजह से अनाथ हुए बच्चे का महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) हेतु पात्र हों। कक्षा छह एवं कक्षा नौ में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी क्रमश: कक्षा पांच एवं कक्षा आठ में अध्यनरत हो या उत्तीर्ण कर चुका हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।